जिला कांगड़ा में टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला, 13 अक्तूबर: जिला कांगड़ा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में बहु-क्षेत्रीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के कॉन्फ्रेंस हाॅल में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों, संस्थानों और सामाजिक संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में सेंट्रल टीबी डिवीजन के टीबी अधिकारी डाॅ. भवानी सिंह कुशवाह तथा राष्ट्रीय सलाहकार ‘निक्षय मित्र पहल’ डी. धर्मा राव विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में टीबी उन्मूलन से संबंधित जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी माह की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त कांगड़ा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें प्रत्येक विभाग, पंचायत, संस्थान, सामाजिक संगठन, युवा समूह और नागरिक की सहभागिता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जनसहभागिता बढ़ाकर टीबी को जनचेतना का विषय बनाना है, ताकि लोगों में इस रोग के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित हो सके। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में टीबी उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक गति दें तथा जागरूकता बढ़ाएँ।
उपायुक्त ने कहा कि ‘निक्षय मित्र पहल’ के अंतर्गत टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार, मानसिक सहयोग, परामर्श तथा सामाजिक सशक्तिकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में श्री सत्य साईं सेवा समिति, संत निरंकारी मंडल, रेडक्रॉस सोसाइटी सहित कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं और शिक्षण संस्थानों की भूमिका इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है। माई युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) तथा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से युवाओं को टीबी उन्मूलन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसे और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा में अब तक 200 से अधिक पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है, जो इस दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि टीबी एक पूरी तरह से इलाज योग्य रोग है, और संतुलित खानपान, नियमित दवा सेवन तथा चिकित्सकीय परामर्श से रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है। उपायुक्त ने सभी को इस जनहित अभियान में सक्रिय सहयोग बनाए रखने का आहवान किया और कहा कि ‘टीबी मुक्त कांगड़ा’ ही ‘टीबी मुक्त भारतञ की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने टीबी चैंपियन अंतिमा गुलेरिया और संजीव कुमार सहित अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में खंड विकास कार्यालय लम्बागांव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काजल शर्मा, आईटीआई शाहपुर, राजकीय कॉलेज पालमपुर व शाहपुर तथा लाउरेट काॅलेज आॅफ फार्मेसी, कथोग शामिल रहे।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके सूद ने जिला कांगड़ा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विवेक करोल, जिला कार्यक्रम अधिकारी (डब्ल्यूसीडी) अशोक कुमार शर्मा, उप निदेशक माई भारत ध्रुव डोगरा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तेंजिन, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मनमोहन, सहायक प्रोफेसर डाॅ. अक्षय, डब्ल्यूएचओ से डाॅ. निकेत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
======================================
एचपीयू क्षेत्रीय केन्द्र मोहली में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
एमसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
धर्मशाला, 13 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मोहली में आज प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी सॉलिटेयर इन्फोसिस प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली के लिये आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें उद्योग जगत के व्यावहारिक अनुभव से अवगत कराना था।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तकनीकी दक्षता एवं ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ईशा कौंडल (बिजनेस एनालिस्ट) और प्रीति कपूर (बिजनेस एनालिस्ट) ने बतौर रिसोर्स पर्सन सहभागिता की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम डेवलपमेंट, वेब मेंटेनेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (एंड्रॉयड एवं आईओएस) तथा प्रोग्रेसिव वेब ऐप डेवलपमेंट से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. कुलदीप अत्री उपस्थित रहे, उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार, उद्योग की नई दिशाओं और कौशल विकास के महत्व पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डी. पी. वर्मा, प्राचार्य, विधि अध्ययन विभाग, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
अंत में विद्यार्थियों और विशेषज्ञों के बीच एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने साॅलिटेयर इन्फोसिस प्रा. लि. के साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों पर चर्चा की। यह पहल विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा अत्यंत सराही गई, क्योंकि इससे उन्हें शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
=========================================
उपमण्डल प्रागपुर एवं देहरा में विभिन्न सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य के चलते कुछ सड़कों पर नहीं चलेगा यातायात: जिला दण्डाधिकारी
धर्मशाला, 13 अक्तूबर: जिला दण्डाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में विभिन्न सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि उपमण्डलाधिकारी देहरा से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, एच.पी.पी.डब्ल्यू.डी. उपमण्डल प्रागपुर एवं देहरा द्वारा विभिन्न सड़कों पर पुलिया, आर.सी.सी. स्लैब कलवर्ट, पक्की सड़कों के पुनर्निर्माण व नालियों के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। कार्य के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि बणी से गरली सड़क मार्ग 13.10.2025 से 12.11.2025 तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान क्षेत्रवासी वैकल्पिक मार्ग नक्की खड्ड से गरली मार्ग एवं सदवां से चंबा पत्तन का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त धलियारा-दाड़ा सीबा-संसारपुर टैरेस सड़क मार्ग 13.10.2025 से 12.11.2025 तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग सदवां से चंबा पत्तन का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा प्रागपुर से नेहरन पुुखर सड़क 13.10.2025 से 5.11.2025 तक बंद रहेगी। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग लाल पुखर से बनबनयाल रोड, हर पुखर से करोल रोड तथा नेहरन पुखर से सौंठ रोड का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही हर पुखर से छनौता मार्ग 13.10.2025 से 12.11.2025 तक बंद रहेगा, क्षेत्रवासी इस दौरान वैकल्पिक मार्ग भरवाईं से कालोहा (चलाली-प्रागपुर वाया लगबलियाणा), बगली पक्का भरोह से नल्सूहा वाया सुक्कड रोड एवं अप्पर प्रागपुर से कारोल वाया दादड़ी रोड का उपयोग कर सकते हैं। जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि ये निर्णय जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए लिए गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा सहयोग प्रदान करें।
====================================
डिपुओं में खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान डीसी
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट का भी करें निरीक्षण
धर्मशाला 13 अक्तूबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यान्नो की गुणवता पर भी कडी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं। इस बाबत सोमवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है इस के लिए भी खाद्य आपूर्ति विभाग नियमित तौर पर रेट लिस्ट चेक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 1142 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह मार्च 2025 से माह फरवरी सितंबर तक राशन कार्ड धारकों को 2827109474 रूपयें की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई गई इस अवधि के दौरान कुल 4976 निरीक्षण किए गए जिनमें 2 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 30 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 5 लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 228 नमूनें एकत्रित करने के उपरान्त विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 37 गैस एजैंसियों के पास कुल 565211 एल0पी0जी0 उपभोक्ता पंजीकृत हैंए जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एल0पी0जी0 सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गैस एजेन्सियों को एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्रए लाऊड.स्पीकर स्थापित करना आवश्यक बनाया गया हैए जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सिलेण्डरों के वितरण का के बारे में उपभोक्ताओं को पता चल सके ।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण कमेटी द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्यों की दुकानों को आबंटित करने पर भी चर्चा की गई तथा स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर सस्ते मूल्य की दुकानें आवंटित करने के निर्देश भी दिए गए।
इससे पहले जिला खाद्य नियंत्रक पुरूषोत्तम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न उपलब्धियों के बारे में कमेटी को अवगत करवाया।
ण्ण् डिपुओं में खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान: डीसी
===============================
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट का भी करें निरीक्षण
धर्मशाला, 13 अक्तूबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यान्नो की गुणवता पर भी कडी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं। इस बाबत सोमवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है इस के लिए भी खाद्य आपूर्ति विभाग नियमित तौर पर रेट लिस्ट चेक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 1142 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह मार्च, 2025 से माह फरवरी सितंबर तक राशन कार्ड धारकों को 2827109474 रूपयें की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई गई इस अवधि के दौरान कुल 4976 निरीक्षण किए गए, जिनमें 2 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 30 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 5 लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 228 नमूनें एकत्रित करने के उपरान्त विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
:
उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 37 गैस एजैंसियों के पास कुल 5,65,211 एल0पी0जी0 उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एल0पी0जी0 सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गैस एजेन्सियों को एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्र, लाऊड-स्पीकर स्थापित करना आवश्यक बनाया गया है, जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सिलेण्डरों के वितरण का के बारे में उपभोक्ताओं को पता चल सके ।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण कमेटी द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्यों की दुकानों को आबंटित करने पर भी चर्चा की गई तथा स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर सस्ते मूल्य की दुकानें आवंटित करने के निर्देश भी दिए गए।
इससे पहले जिला खाद्य नियंत्रक पुरूषोत्तम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न उपलब्धियों के बारे में कमेटी को अवगत करवाया।
..