डीसी बिलासपुर ने पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत पावर जिम का किया शुभारंभ,
युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश

बिलासपुर, 13 अक्टूबर-जिला मुख्यालय बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार ने सोमवार को कॉलेज चौक के समीप स्थापित ‘पावर जिम फिटनेस एंड हेल्थ सेंटर’ का शुभारंभ किया। यह जिम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी बल्कि समाज में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

इस जिम की स्थापना युवा उद्यमी मोहित बंसल द्वारा की गई है। उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्राप्त कर इस जिम की शुरुआत की। जिम की स्थापना में कुल लगभग 25 लाख रूपए से अधिक की राशि व्यय की गई है।

उपायुक्त राहुल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से जिम, योग, वॉक अथवा अन्य प्रकार के व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से न केवल व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे फिटनेस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं ताकि अनेक बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए खेलकूद, व्यायाम और जिम जैसी सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हैं, तो उनका रुझान नशे की ओर नहीं जाता। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे “फिट इंडिया” के संकल्प को जीवन में अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

====================================

डीसी बिलासपुर ने पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत पावर जिम का किया शुभारंभ,

युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश

बिलासपुर, 13 अक्टूबर-जिला मुख्यालय बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार ने सोमवार को कॉलेज चौक के समीप स्थापित ‘पावर जिम फिटनेस एंड हेल्थ सेंटर’ का शुभारंभ किया। यह जिम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी बल्कि समाज में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

इस जिम की स्थापना युवा उद्यमी मोहित बंसल द्वारा की गई है। उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्राप्त कर इस जिम की शुरुआत की। जिम की स्थापना में कुल लगभग 25 लाख रूपए से अधिक की राशि व्यय की गई है।

उपायुक्त राहुल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से जिम, योग, वॉक अथवा अन्य प्रकार के व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से न केवल व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे फिटनेस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं ताकि अनेक बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए खेलकूद, व्यायाम और जिम जैसी सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हैं, तो उनका रुझान नशे की ओर नहीं जाता। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे “फिट इंडिया” के संकल्प को जीवन में अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

=====================================

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत चम्पा पार्क में हस्तनिर्मित उत्पादों की दीवाली प्रदर्शनी

बिलासपुर, 13 अक्तूबर--दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन चम्पा पार्क, बिलासपुर में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 11 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2025 तक शहरी विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित की जा रही है।

नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूहों को इस प्रदर्शनी में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी में कुल 12 स्वयं सहायता समूह अपने हाथों से तैयार किए गए उत्पादों के साथ भाग ले रहे हैं। दिवाली के अवसर पर यह आयोजन बिलासपुर के स्थानीय उत्पादों और हस्तकला को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके हस्तनिर्मित उत्पादों को बाजार से जोड़ने का अवसर प्रदान करना है। नगर परिषद बिलासपुर के इस प्रयास से स्थानीय महिला उद्यमियों को अपनी कला, कौशल और उत्पादों को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का एक सशक्त मंच प्राप्त हुआ है।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री जैसे अचार, चटनी, मुरब्बा, जैम, शिरा, पापड़, मक्की व चावल का आटा, पॉपकॉर्न, कैंडी, नमक, अनारदाना और स्थानीय मसाले प्रदर्शित किए जा रहे हैं। वहीं हस्तनिर्मित वस्त्र वर्ग में स्वेटर, कुशन, टेबल मेट, दीवान सेट, भगवान के वस्त्र, वेस्ट मटेरियल से बने उत्पाद, ऊनी वस्त्र तथा हाथ से बने सजावटी फूल और घरेलू सजावट के अन्य सामान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

इसके अतिरिक्त फास्ट फूड कॉर्नर में कचौरी, सिड्डू, चाय, मोमोज जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध हैं, जबकि हर्बल सेक्शन में हर्बल साबुन और अन्य प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम प्रबंधक वंदना लखनपाल, मुनीश ठाकुर तथा सीओ सुनीला कुमारी भी उपस्थित रहीं।