हिसार, 04.10.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में लगने वाला वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को 42 वां विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। जिसमें देश के कौने-कौने से लोग भाग लेंगे। मेले में आने जाने के लिए हिसार व अन्य जगहों से फ्री बस सेवा रहेगी। अग्रोहा धाम में खाने-नाश्ते व ठहरने के साथ-साथ हर प्रकार की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम मेले में मंदिरों के दर्शन, पार्किंग व्यवस्था, खाने, जूता घर, मेडिकल कैंप, खून टेस्ट लैब, अप्पू घर, आवास पंडाल, ट्रेड फेयर मेला आदि की व्यवस्था के लिए अलग-अलग ड्यूटियां लगाई गई है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में जगतगुरु महाब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी, जीटीवी के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्र, हरियाणा निकाय मंत्री विपुल गोयल, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पंजाब कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल व अन्य प्रमुख लोग भाग लेंगे। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, पंजाब व राजस्थान के कलाकार भी अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12:00 से आरंभ होगा। मेले का शुभारंभ प्रातः 5:00 बजे से शक्ति सरोवर स्नान से होगा। बजरंग गर्ग ने कहा की शक्ति सरोवर स्नान करने से शरीर के सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।
इस अवसर पर जिला प्रधान एन के गोयल, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, संरक्षक दीपक गर्ग झज्जर वाले, शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाले, पार्षद संजय डालमिया, समाज सेवी विनोद गुप्ता, सज्जन गुप्ता, श्री श्याम सेवा परिवार प्रधान अनिल तनेजा, श्री श्याम सेवा समिति सुरेंद्र बागड़ी, अग्रवाल संगठन जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, मांगेराम रालवासिया, वीरेंद्र गुप्ता, अग्रोहा युवा प्रधान रवि सिंगला, प्रमुख समाज सेवी अभिमन्यु बंसल, अजय सिंगला, देवेंद्र गर्ग, निर्मल गर्ग, मोहित बंसल, करण सिंगला, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, राजेंद्र बंसल, अभिमन्यु बंसल, अजय सिंगला,दुनी चंद गोयल,विनोद अग्रवाल, रतन बंसल, आशुतोष प्रीथि, सुमित कुमार, महेंद्र सिंह आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।