हिसार, 06.10.25-- अग्रोहा धाम का विशाल वार्षिक मेले की सभी तैयारी पूरी हो गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर 7 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। अग्रोहा धाम को लाइट, फुल व मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिरों को भी अंदर से फूलों से सजाया गया है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सभी मंदिरों में प्रातः 7:00 बजे आरती के साथ छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा। प्रातः 8:00 बजे हजारों महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि दोपहर 12:00 बजे सम्मेलन में भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अग्रोहा धाम सम्मेलन में अग्रवाल समाज के हित में अनेकों योजनाओं को कार्य रूप दिया जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को रोजगार मिले ताकि युवा पीढ़ी आगे आकर देश के विकास व तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया था। आज अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर रात-दिन जन सेवा में लगा हुआ है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी का विशाल शक्तिपीठ बना हुआ है। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद को बराबर का दर्जा देने के लिए एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम अपने राज्य में लागू किया जिसे युगों - युगों तक याद किया जाएगा।

इस अवसर पर पवन गर्ग, अनन्त अग्रवाल,चूड़ियां राम गोयल, मांगेराम रालवासिया, अमित गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू,आशीष सिंगला, राहुल गर्ग,संदीप कुमार, महेश अग्रवाल मथुरा, रवि सिंगला, ईश्वर सेठ, हरीश शर्मा, महेंद्र शर्मा आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।