चण्डीगढ़, 10.10.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजीव चड्ढा, उपाध्यक्ष दिवाकर सहूंजा और कार्यकारी सदस्य नवदीप शर्मा के नेतृत्व में चण्डीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर, आईपीएस से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों और आने वाले त्यौहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदमों पर चर्चा की।

संजीव चड्ढा ने बताया कि बैठक में पुलिस बल में वृद्धि की तथा बाजारों में विशेषकर देर रात तक गश्त बढ़ाने की मांग की गई ताकि सुरक्षा और शांति बनी रहे। अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पार्किंग स्थलों पर अव्यवस्था न हो। बीट अफसरों को मार्केट प्रेसीडेंट्स के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए जाएं ताकि समस्याओं का समाधान हो सके और सुरक्षा बेहतर बने।

एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि संबंधित थाना प्रभारियों को पहले ही बाजारों में विशेष रूप से शाम के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग अवैध वेंडरों के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे एंटी-एन्क्रोचमेंट अभियानों में पूर्ण समन्वय करेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न सेक्टर बाजारों का प्रतिनिधित्व करने वाले सीबीएम सदस्यों की सूची भी एसएसपी को सौंपी ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।