ऊना, 19 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत जिला ऊना के सभी 70,093 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-कल्याण मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी ऊना आवास पंडित ने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला, तहसील, पंचायत तथा स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता, कुष्ठ रोगी भत्ता तथा ट्रांसजेंडर पेंशन योजना से लाभान्वित व्यक्तियों से अपील की है कि वे 30 सितम्बर से पूर्व अपने आवश्यक दस्तावेजों की नवीनतम जानकारी सहित अपनी स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पेंशन सत्यापन अवश्य पूर्ण करवाएँ।

उन्होंने बताया कि इस विशेष सत्यापन अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं पूर्ण स्थायी पते की नवीनतम जानकारी दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित कर रही हैं। वर्तमान में जिले के अधिकांश पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष असत्यापित पेंशनरों का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनरों की नवीनतम जानकारी सत्यापित नहीं होगी उनका नए पोर्टल के माध्यम से पेंशन वितरण का कार्य बाधित हो जाएगा।