घुमारवीं (बिलासपुर), 19 सितंबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि 6.13 करोड़ रूपये की लागत से घुमारवीं-बल्ही-डाहड़-पनौल-अमरपुर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। राजेश धर्माणी आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेऊ में जन समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि लगभग 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बेहतर बनाने के लिए सड़क का चैड़ीकरण, पासिंग प्वांईंट, डंगे, पुलिया, कल्वर्ट इत्यादि कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस सड़क का सुधारीकरण कार्य पूर्ण हो जाने पर जहां लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी तो वहीं लोगों के समय की भी बचत होगी। उन्होंने का ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना तथा बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किया जा रहा है तो वहीं चिकित्सकों सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं सिविल अस्पताल में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी तथा हटवाड़ में भी चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को भी विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है तथा प्रदेश में प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में शिक्षा गुणवता में व्यापक सुधार किये जा रहे हैं ताकि यहां के युवाओं और बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में भी अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार ने गाय के दूध पर 51 रूपये जबकि भैंस के दूघ पर 61 रूपये न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है जिसका पशुपालकों एवं किसानों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सेऊ पंचायत में लगभग 32 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है तथा लगभग 12 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त है। लेकिन प्रदेश सरकार आपदा पीड़ित प्रत्येक परिवार के साथ खड़ी है तथा उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवी विस क्षेत्र में भी भारी बरसात के कारण आठ पक्के तथा 28 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा पक्के घर 28, कच्चे घर 72, किचन 43, स्टोर 12, शौचालय 3, दुकाने 2 तथा 251 गौशालाएं भी आंशिक या पूर्ण तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई।

इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं लग्न के साथ समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जन समस्याओं का निपटारा करना प्रदेश सरकार का प्रमुख ध्येय है तथा इस दिशा सरकार पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस दौरान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र नसवाल के माध्यम से 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान पवन कुमार सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भराड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, परिसर का लिया जायजा
इससे पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर का दौरा कर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपचाराधीन मरीजों का भी कुशलक्षेम पूछा तथा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है ताकि हमारा परिवार के साथ-साथ समाज भी स्वस्थ व सशक्त बन सके। उन्होंने महिलाओं से निजी स्वच्छता अपनाने, किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक बदलावों के प्रति जागरूक रहने तथा मुंह के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।