कांगड़ा में 37 कलस्टरों में लागू होगी हिमकृषि योजना, बढे़गी किसानों की आय: उपायुक्त
धर्मशाला, 3 सितम्बर: आज उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हिमकृषि योजना से सम्बन्धित एक बैठक का आयोजन किया गया। डीसी कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही हिमकृषि योजना एक ऐसी योजना है जिसमे किसानों की कृषि से सम्बंधित उन समस्याओं का भी हल किया जायेगा जिनके लिए कृषि विभाग की अन्य योजनाओं में प्रावधान नहीं है। उपायुक्त हेम राज बैरवा ने बताया कि हिमकृषि योजना के अंतर्गत जिला काँगड़ा के प्रत्येक विकास में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल के 2-3 क्लस्टर चयनित किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार हिमकृषि योजना के अंतर्गत जिला काँगड़ा में 37 क्लस्टर चयनित किये गए है जिनमे किसानों की आवश्यकता के अनुसार बीज, कृषि उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाए जायेंगे ताकि उस क्लस्टर में फसल विविधीकरण मुख्यता सब्जियों की खेती को बढ़ावा दिया जाये जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके इस प्रकार हिमकृषि योजना के अंतर्गत जिला काँगड़ा में इस वर्ष 235.44 लाख रूपये खर्च करने के लिए वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य किये जायेंगे उनकी रुपरेखा क्लस्टर स्तर की कमेटी द्वारा बनाई गई है जिसमे कृषि प्रसार अधिकारियों के साथ-साथ उस क्लस्टर के किसान भी सदस्य हैं, इसलिए क्लस्टर कमेटी के सदस्य उस क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हुए कृषि कार्यों की रुपरेखा तैयार करें इसमें क्लस्टर स्तर की कमेटियों द्वारा यह प्रयास किया जाना चाहिए कि युवा किसानों को खेती से और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त करने का मौका मिले।
बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ. कुलदीप धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।