100 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के मतदाताओं के मतदाता सूची प्रविष्टियों का होगा सत्यापन: उपायुक्त
धर्मशाला, 04 सितम्बर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में में 100 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के मतदाताओं की मतदाता सूची प्रविष्टियों का विशेष सत्यापन किया जाएगा। इस संबंध में सभी सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदाताओं का व्यक्तिगत सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के 579 मतदाताओं के नाम सूची में हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध व पारदर्शी बनाना है। उन्होंने 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी मतदाताओं तथा उनके परिजनों से सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सभी का सामूहिक दायित्व है कि निर्वाचन प्रक्रिया सटीक एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो।
=======================================
जिला कांगड़ा में मानसून से अब तक 53,917.475 लाख रुपये का नुकसान: उपायुक्त
कहा.... प्रभावित परिवारों प्रदान की जा रही है हर संभव मदद
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चैबीसों घंटे सक्रिय, नागरिक टोल-फ्री हेल्पलाइन 1077 पर कर सकते हैं संपर्क
धर्मशाला, 04 सितम्बर: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान 20 जून 2025 से 04 सितम्बर 2025 तक जिला कांगड़ा में वर्षा जनित घटनाओं से भारी क्षति हुई है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार अब तक जिला में कुल 53,917.475 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है।
*मानव जीवन और पशुधन की हानि
इस अवधि में 50 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 171 पशुधन (गाय-बैल आदि) की जानें गईं हैं। यह जनहानि जिला के लिए अत्यंत दुखद है और प्रशासन प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
*आवासीय भवनों को क्षति
इस दौरान जिला में 110 कच्चे मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे प्रभावित परिवारों को बेघर होना पड़ा, इसके साथ ही 819 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 15 पक्के मकान पूरी तरह से और 70 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 1051 गौशालाएं, 50 लेबर शेड, रसोई, बाथरूम, डंगा तथा 28 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
*विभागवार क्षति का विवरण
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान विभिन्न विभागों को भी भारी नुकसान हुआ है। जलशक्ति विभाग को लगभग 21,837.47 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जबकि लोक निर्माण विभाग को लगभग 28,647.07 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बिजली बोर्ड को 403.295 लाख रुपये और कृषि क्षेत्र को 188.83 लाख रुपये तथा बागवानी क्षेत्र को 2.91 लाख रुपये की हानि हुई है। इसके अलावा धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में विशेष रूप से 590.27 लाख रुपये का नुकसान दर्ज किया गया जबकि ग्रामीण विकास विभाग को 956.15 लाख रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग को 280.77 लाख रुपये की क्षति का सामना करना पड़ा है।
*राहत एवं पुनर्वास कार्य
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला प्रशासन ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी है। प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है। साथ ही, क्षति का पूर्ण मूल्यांकन कर प्रभावित लोगों को सरकारी प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागों को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समयबद्ध तरीके से पुनर्निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। उपायुक्त ने जनता से अपील की कि वे वर्षा ऋतु में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे सक्रिय है और नागरिक टोल-फ्री हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
================================
युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच, जिला कांगड़ा में ब्लाॅक स्तर पर होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं
धर्मशाला, 04 सितम्बर: मेरा युवा भारत (माय भारत) विभाग के तत्वावधान में जिला कांगड़ा में ब्लाॅक स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं सितम्बर एवं अक्तूबर माह 2025 के दौरान विभिन्न ब्लाॅकों में संपन्न होंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास, आपसी भाईचारे एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।
मेरा युवा भारत द्वारा जिला कांगड़ा के सभी पंजीकृत युवा क्लबों, युवा मंडलों के योग्य सदस्य इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए मेरा युवा भारत कांगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी युवा क्लबों, युवा मंडलों को प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करवानी होगी।
उन्होंने कहा कि युवा क्लबों, युवा मंडलों के प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। प्रत्येक क्लब अपने स्तर पर प्राथमिक चयन, ट्रायल आयोजित कर, श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर हेतु नामांकित करेगा। प्रतिभागियों की सूची एवं आवश्यक दस्तावेज 15 सितम्बर, 2025 तक उनके कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। सभी युवा क्लब, युवा मंडल अपनी गत 2 वर्षों में किए गए कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोट भी प्रस्तुत करें तथा अपने स्तर पर 150 से अधिक प्रतिभागियों का नामांकन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न स्तरों तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी युवा क्लबों, युवा मंडल अध्यक्षों से अनुरोध किया कि अपने-अपने क्लब के योग्य सदस्यों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
=====================================
कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 08 अक्टूबर को, आर.टी.ए. से संबंधित मामलों पर की जाएगी चर्चा
धर्मशाला, 4 सितम्बर: कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 08 अक्टूबर, 2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। बैठक में आर.टी.ए. से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की जाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में 55 स्टेज कैरिज रूट (18 सीटर) संबंधी प्रार्थनाओं, आवेदनों पर विचार किया जाएगा, जिनके लिए 28 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन आवेदनों के अतिरिक्त बसों की सीट क्षमता बढ़ाने-घटाने, रूट परमिट ट्रांसफर एवं रूट नवीनीकरण आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने वाहन मालिकों से आग्रह किया कि वे अपने आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित 24 सितम्बर, 2025 तक जमा करवाएं, ताकि उनकी जांच की जा सके और उन्हें बैठक में सम्मिलित किया जा सके। 24 सितम्बर के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यह भी बताया कि वे सभी आवेदक, वाहन स्वामी, जिन्होंने निर्धारित रूटों के लिए आवेदन किया है, वे बैठक में स्वयं उपस्थित रहें ताकि उनके आवेदनों पर निर्णय लिया जा सके।
======================================
शिटाके मशरूम प्रसंस्करण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
देहरा के एफआईएस क्लस्टरों से जुड़े 23 किसानों ने लिया भाग
पालमपुर, 04 सितम्बर: हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर स्थित शिटाके कल्टीवेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर, में हिमाचल प्रदेश क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शीटाके मशरूम प्रोसेसिंग (पोस्ट हार्वेस्ट हैंडलिंग एंड प्रोसेसिंग) का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बीपीएमयू देहरा के अंतर्गत विभिन्न एफआईएस क्लस्टरों से जुड़े 23 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पहले दिन शिटाके डिसेमिनेटर सपन ठाकुर एवं प्रशिक्षण संयोजिका अंबिका देवी ने किसानों को शिटाके मशरूम की कटाई उपरांत प्रबंधन की महत्ता, ग्रेडिंग, शीटाके मशरूम के पोषण व औषधीय गुणों तथा विभिन्न सुखाने की तकनीकों से भी अवगत कराया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने शिटाके मशरूम के सुरक्षित भंडारण, ग्रेडिंग व सार्टिंग के साथ-साथ शीताके चिप्स, फ्लेक्स व पाउडर बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। किसानों को मशरूम की पैकेजिंग, लेबलिंग एवं विपणन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, डाॅ. योगेंद्र कौशल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को व्यावसायिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने किसानों को शिटाके ब्लाॅक्स खरीदकर वाणिज्यिक स्तर पर खेती करने तथा किसान हित समूह बनाकर ताजे व सूखे मशरूम का विपणन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत किसानों को शिटाके मशरूम की कटाई उपरांत प्रबंधन, ग्रेडिंग, सुखाने, भंडारण एवं विपणन संबंधी तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ है, जिससे भविष्य में वे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
=================================
*ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को समाहित करना जरूरी : एडीएम*
धर्मशाला, 4 सितम्बर-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कांगड़ा द्वारा आज “डीआरआर इनिशिएटिव्स विद जीपीडीपी (DRR Initiatives with GPDPs)” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा शिल्पी बेकटा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) को समाहित करना समय की आवश्यकता है, ताकि स्थानीय स्तर पर समुदाय अधिक सशक्त और सुरक्षित बन सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न लाइन विभागों तथा गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है और यह तीन दिनों तक चलेगा।