चण्डीगढ़, 22.08.25- : पोस्ट-ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 ने अक्षय ऊर्जा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया और अक्षय ऊर्जा और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की धारिणी पर्यावरण जागरूकता सोसाइटी के सहयोग से किया था।
प्राचार्य प्रो. डॉ. बीनू डोगरा ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण अध्ययन विभाग तथा धारिणी सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एक स्थायी भविष्य के पथ प्रदर्शक के रूप में युवाओं की भूमिका पर ज़ोर दिया और उन्हें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह में जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण और घटते प्राकृतिक संसाधनों के मद्देनज़र पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से नवीकरणीय विकल्पों की ओर रुख करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। लगभग 50 छात्रों ने नारा लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी रचनात्मकता और चिंता का प्रदर्शन किया।
समाज से पवन और जल विद्युत को अपनाने का आग्रह किया, पोस्टर मेकिंग में अलीना जहान (बीए प्रथम वर्ष) प्रथम, खुशी (बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय और निखिल तृतीय स्थान पर रहे, जबकि देविका (बीए द्वितीय वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। डीन श्रीमती अनुराधा मित्तल और उप-प्राचार्य प्रो. डॉ. स्नेह हर्षिंदर शर्मा भी उपस्थित थीं। अंग्रेजी विभाग की डॉ. पूजा गर्ग ने प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण अध्ययन विभाग के संकाय सदस्य डॉ. राजेश कुमार (विभागाध्यक्ष), डॉ. रितु सरसोहा और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।