चण्डीगढ़, 24.06.25- : एक शाम, कबीर साहेब के नाम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चण्डीगढ़ स्थित सेक्टर 38 के रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन रहे। वहीं चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत बबला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर कबीर वाणी गायन से आए हुए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
सतगुरु कबीर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व पार्षद फरमिला ने बताया कि संतो महात्माओं ने जून महीने को कबीर मास का नाम दिया है क्योंकि इस महीने संत शिरोमणी कबीर साहेब का प्रकटोत्सव आता है। इस महीने देश विदेश में हर जगह कबीर साहेब पर कोई न कोई कार्यक्रम होता रहता है। चंडीगढ़ में भी कबीर जयंती पर सरकार व विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रोग्राम आयोजित किये गए। इस कबीरमय महीने की कड़ी में सदगुरु कबीर महासभा द्वारा भी कबीर साहेब पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिस के दौरान आज एक भव्य जयन्ती समारोह आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा व दिल्ली आदि से भी कई संस्थाओं ने भाग लिया एवं कबीर वाणी का आनंद उठाया,इस कार्यक्रम में आरती गिल एंड पार्टी द्वारा पूरे ऑडिटोरियम को कबीर वाणी से सराबोर कर दिया। आयोजकों द्वारा दूर दूर से आई संस्थाओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए प्रश्न उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें कबीर साहेब के बारे में बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन मदन सिंह गतौली, रामपाल बुमरा, विक्की शेरा द्वारा किया गया। इनके अतिरिक्त धानक महासभा के सदस्य शीला फूल सिंह, प्रवेश फरण्ड, विजेंद्र अटकान सोनू नागर, प्रो. जय नारायण, राजेश गोदवाल, गजे सिंह, राम सिंह सरोहा, राजे राम नागर, करतार सिंह, मनोज सिहान आदि ने हिस्सा लिया।