चण्डीगढ़-20.06.25- : गुरुद्वारा पातशाही दसवीं, सेक्टर 8 में सरबत के भले के लिए विशेष गुरमति समागम कराया गया।इस अवसर पर संध्या समय के दीवान सजाए गए। इस समागम में भाई लखविंदर सिंह जी चण्डीगढ़ वालेयां जे जत्थे ने इलाही बानी के कीर्तन के जरिए संगतों को निहाल किया।
इस मौके पद भाई सुच्चा सिंह जी, भाई मनप्रीत सिंह जी हुजूरी रागी व भाई जगदीप सिंह जी ने कथा कीर्तन से संगतों को भक्ति रस का पान कराया। स्टेज सचिव सतनाम सिंह ने भी आई हुई संगतों के साथ विचार सांझे किए।
समागम दौरान गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट सरदार सुखजिंदर सिंह बहल, मोहिंदर सिंह बजाज व भूपिंदर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में संगत भी उपस्थित रहे।
आखिर में गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।