पहचान संस्था के विशेष बच्चों द्वारा निकाला जाएगा रैफल ड्रॉ : अमरजीत सिंह
8 मई को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से की रैफल ड्रॉ में भाग लेने की अपील
हमीरपुर 30 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा है कि 8 मई को अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और रैफल ड्रा भी निकाला जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस और रैफल ड्रा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने बुधवार को यहां जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तय की।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में रैडक्रॉस की लैब को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके लिए अलग से एक कमेटी गठित की गई है।
उपायुक्त ने रैडक्रॉस दिवस पर सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 2 मई को मिनी सचिवालय बड़सर, 3 मई को डिग्री कॉलेज कन्जयाण, 5 मई को सुजानपुर में रक्तदान शिविर लगाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक बार रक्तदान करने वाले तथा रैडक्रॉस में अधिक दान देने वाले दानवीरों को भी सम्मानित किया जाएगा।
रैफल ड्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स को खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। अभी तक जिले भर में लाखों की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बिक चुकी हैं। बुधवार सुबह तक रैडक्रॉस के खाते में लगभग 17 लाख रुपए जमा भी हो चुके हैं। रैफल ड्रा पहचान संस्था के विशेष बच्चों के हाथों से निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस रैफल ड्रॉ का एकमात्र उद्देश्य जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाना है, ताकि इस धनराशि से अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि 100-100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदकर आम लोग जहां रैफल ड्रॉ में भाग लेकर बड़े ईनाम जीत सकते हैं, वहीं उनकी नेक कमाई में से यह छोटा सा अंशदान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के खाते में जाएगा तथा किसी गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति के काम आएगा।
उन्होंने कहा कि इस रैफल ड्रॉ में पहले पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई की लग्जरी गाड़ी क्रेटा रखी गई है। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकल, तृतीय पुरस्कार में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां, चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी, पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें, छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन, सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन और आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच रखी गई हैं।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से भी इस रैफल ड्रॉ में भाग लेने की अपील की।
बैठक में एडीसी अभिषेक कुमार गर्ग, एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त अनुपम ठाकुर, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार, जिला योजना अधिकारी अरुण चौधरी, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
==================================
रैडक्रॉस सोसाइटी ने नादौन में लगाया रक्तदान शिविर, बीएड कालेज में निकाली जागरुकता रैली
नादौन 30 अप्रैल। रैडक्रॉस सोसाइटी की नादौन उपमंडल इकाई ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस शिविर के आयोजन में रैडक्रॉस के पदाधिकारियों और स्वयंसेवियों के अलावा डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के ब्लड बैंक की टीम, ऐमर्स अकादमी नादौन तथा अन्य लोगों ने भी सराहनीय योगदान दिया।
रैडक्रॉस सोसाइटी ने नादौन के विजय वल्लभ बीएड कालेज में एक जागरुकता रैली भी आयोजित की। रैली के दौरान बीएड प्रशिक्षुओं ने नशे का विरोध करने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।
-----
अन्य उपमंडलों में भी आयोजित किए जाएंगे रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रम
हमीरपुर 30 अप्रैल। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर सोसाइटी की उपमंडल स्तर की इकाइयों के माध्यम से सभी उपमंडलों में रक्तदान शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नादौन में रक्तदान शिविर और जागरुकता रैली निकाली गई।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि 2 मई को मिनी सचिवालय बड़सर, 3 मई को भोरंज उपमंडल के डिग्री कालेज कंजयाण, 5 मई को सुजानपुर के कला केंद्र में और 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर हमीरपुर के बचत भवन में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।