नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षण संस्थान में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम - उपायुक्त मंडी
मंडी, 30 अप्रैल। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था तथा आर्ट ऑफ लिविंग जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त मंडी आज उपायुक्त कार्यालय में नशामुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने बीते वर्ष आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की और वर्ष 2025-26 के लिए एक ठोस एक्शन प्लान पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के सभी कॉलेजों, आईटीआई संस्थानों तथा विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को वर्ष में कम से कम एक बार इस विषय पर जागरूक किया जाए। इसके लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक सचिन एस् हिरेमठ, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी विजय कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सेवाएं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। जिला के सभी उप मंडलों के एसडीएम वर्चुअली बैठक में उपस्थित रहे।
शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग तथा जन संपर्क विभाग मिलकर स्थानीय बोली में शार्ट फिल्मों का निर्माण करेंगे, जिनके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन फिल्मों में नशे की चपेट में आए व्यक्तियों के लक्षण, उपचार की जानकारी और नशा छोड़कर जीवन में सफल हुए युवाओं की कहानियां शामिल की जाएंगी। इन शार्ट फिल्मों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे प्रेरणा ले सकें।शहरी निकायों में भी गठित होंगी नशा मुक्ति कमेटियां
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर मंडी जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति हेतु कार्य करने वाली कमेटियों का गठन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही 2873 कमेटियों का गठन किया जा चुका है। गठित कमेटियों को एक महीने के भीतर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।
नशा मुक्ति केन्द्र रघुनाथ का पधर में सुविधाएं होंगी सुदृढ़
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि सरकारी क्षेत्र में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र रघुनाथ का पधर में सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है ताकि महिला मरीजों को भी इसमें भर्ती किया जा सके। साथ ही, इस केन्द्र का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें और पुनः समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।
================================
ब्यास नदी के समीप न जाएं, छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी
मंडी, 30 अप्रैल। बीबीएमवी पंडोह के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पंडोह डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने के कारण डैम में पानी का प्रवाह बढ़ रहा है। ऐसे में पंडोह बांध के स्पिलवे गेटों को अतिरिक्त प्रवाह को नीचे की ओर छोड़ने के लिए किसी भी समय संचालित किया जा सकता है। इस कारण ब्यास नदी में पानी का बहाव और बढ़ सकता है। पानी का बहाव बढ़ने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो,इसके लिए उन्होंने नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे सर्तकता बरतें तथा नदी के समीप न जाएं।
====================================
रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार का आयोजन 6 से 8 मई तक
मंडी, 30 अप्रैल। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड में 100 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 6 मई को उप रोजगार कार्यालय, नेरचौक, 7 मई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी तथा 8 मई को उप रोजगार कार्यालय बालीचौकी में आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 8वीं व अधिकतम 12वीं पास होना चाहिए, आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई 5 फुट से अधिक तथा भार 50 किलोग्राम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु सभी दस्तावेजों सहित निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
================================
एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
अवैध शराब की बिक्री पर सभी उपमण्डल अधिकारी रखेंगे कड़ी निगरानी - उपायुक्त अपूर्व देवगन
मंडी, 30 अप्रैल। जिला में एनडीपीएस अधिनियम 1985, हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 तथा हिमाचल प्रदेश एनडीपीएस नियम 1989 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कानूनों के अनुपालन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि वर्ष 2024 (1 जनवरी से 31 दिसंबर) के दौरान जिला मंडी में पुलिस विभाग द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कुल 227 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में चरस 60 किलोग्राम, अफीम 642 ग्राम, स्मैक 6 ग्राम, हेरोइन 1.4 किलोग्राम, पोस्त के पौधे 1,98,183 और भांग के पौधे 9,29,160 जब्त किए गए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि नशीले पदार्थों की तस्करी और उत्पादन पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा 159 मामले दर्ज किए गए। इन कार्रवाइयों में 19,767 लीटर अंग्रेजी शराब, 5,332 लीटर देशी शराब, 3,208 लीटर लाहन और 2,222 लीटर बीयर को जब्त किया गया है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मादक द्रव्यों के दुरुपयोग, अवैध शराब के निर्माण और वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला के सभी उपमण्डल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और समय-समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी श्री वरुण कटोच सहित पुलिस विभाग, आबकारी विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला के सभी उपमण्डल अधिकारी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।