सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाएं आवश्यक कदम : गंधर्वा राठौड़
घायलों के डेढ लाख रुपये तक के कैशलैस इलाज के लिए तुरंत अपलोड हो डाटा
डाटा अपलोडिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं डॉक्टरों को करें प्रशिक्षित
हमीरपुर 28 जनवरी। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने कहा है कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा इनसे होने वाली मौतों की संख्या को शून्य तक लाने के लिए लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभाग सभी आवश्यक कदम उठाएं। इसके अलावा यातायात के नियमों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आम लोगांे को भी जागरुक करें। बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान जिला में कुल 67 सड़क हादसे हुए। जबकि, वर्ष 2024 में 84 हादसे हुए थे। हालांकि, पिछले एक वर्ष के दौरान सड़क हादसों में कमी आई है, लेकिन अभी भी काफी सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जिला से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवेज और एक्सप्रेस हाईवेज पर स्पीड लिमिट के बोर्ड होने चाहिए। स्पीड ब्रेकर्स, जैबरा क्रासिंग्स और चौक-चौराहों पर सही मार्किंग होनी चाहिए। टैªफिक डायवर्जन, पार्किंग और नो पार्किंग जोन इत्यादि के लिए भी उपयुक्त साइज के बोर्ड हों। शिमला, चंडीगढ़, कांगड़ा और पालमपुर की ओर आवाजाही करने वाले वाहनों को बाईपास से भेजने के लिए भी सभी प्रमुख स्थानों पर दिशासूचक बोर्ड लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों की मरम्मत एवं सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी और एनएच के अधिकारी त्वरित कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नेक व्यक्तियों को राहवीर योजना के तहत ‘गुड सेमेरिटन’ पुरस्कार दिया जाता है। जिला में अभी तक 7 लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के घायलों के लिए अब आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों और अन्य सूचीबद्ध अस्पतालों में डेढ लाख रुपये तक के मुफ्त एवं कैशलैस इलाज की व्यवस्था की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इससे संबंधित डाटा अपलोडिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रबंधों और जागरुकता गतिविधियों के लिए विभिन्न विभागों को नियमित रूप से बजट आवंटित किया जाता है। हर विभाग के पास इसके व्यय के लिए प्रभावी योजना होनी चाहिए।
बैठक में एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग और अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित रिपोर्ट पेश की। जबकि, समिति के सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल ने सभी मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
==========================================
शिक्षक के प्रेरणा भरे शब्द बदल देते हैं बच्चे की जिंदगी : गंधर्वा राठौड़
डीसी ने उच्च विद्यालय चौकी जमवालां में 68 विद्यार्थियों को सीएसआर योजना के तहत बांटी साइकलें
हमीरपुर 28 जनवरी। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने कहा है कि किसी भी बच्चे की जिंदगी में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक के प्रेरणा भरे शब्द कई बार बच्चे की पूरी जिंदगी ही बदल देते हैं। इसलिए, विद्यार्थियों को नियमित रूप से शिक्षकों का मार्गदर्शन, उत्साहवर्द्धन एवं प्रोत्साहन मिलता रहना चाहिए। शिक्षक के मुख से निकले शब्द कई बार बच्चे पर माता-पिता से भी ज्यादा असर डालते हैं।
बुधवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव चौकी जमवालां के राजकीय उच्च विद्यालय में कैनरा रोबेको म्युचल फंड कंपनी की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत आयोजित साइकल वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के सवालों से चिढ़ना नहीं चाहिए, बल्कि बच्चे का सही मार्गदर्शन करते हुए उसके हर सवाल का जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कैनरा रोबेको म्युचल फंड कंपनी ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को साइकलें प्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही सराहनीय पहल की है। इस कंपनी के बिजनेस प्रमुख अरुण सरीन हमीरपुर के ही निवासी हैं और यहां के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर में बच्चों की फिजिकल एक्टीविटीज काफी कम हो गई हैं। अब चौकी जमवालां स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी साइकल के साथ काफी अच्छी शारीरिक कसरत करेंगे, जिससे वे फिजिकली फिट होंगे। उन्होंने कैनरा रोबेको म्युचल फंड कंपनी की ओर से कुल 68 विद्यार्थियों को साइकलें प्रदान कीं।
इससे पहले, स्कूल की मुख्यध्यापक और कैनरा रोबेको म्युचल फंड कंपनी के बिजनेस प्रमुख अरुण सरीन ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा साइकल वितरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अरुण सरीन के परिजन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।