चण्डीगढ़, 28.01.26- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा गणतंत्र दिवस का आयोजन सेक्टर-23 स्थित मुनि मंदिर में अत्यंत गरिमा एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जो मुनि मंदिर के महंत दीप चंद भारद्वाज के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से जन-गण-मन राष्ट्रगान का गायन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में ऊना के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजिंदर कुमार तथा प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ओजस्वी शर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति अपने सभी साथियों के परिवार सहित उपस्थित रहे। महासभा की सम्मानित सदस्य वीणा चंद्राणी, रजनी ठाकुर एवं रेखा शर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एकता, भाईचारे तथा सामाजिक कल्याण का मजबूत संदेश दिया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर देश के वीर शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।