साजिश के तहत जानबूझकर फैमिली आईडी में गलत जानकारियां डाल कर गरीबों के राशन कार्ड काट रही बीजेपी सरकार: चौधरी अभय सिंह चौटाला

पूरे प्रदेश में राशन कार्ड कटने वाले परिवारों की संख्या लाखों में है जिसके कारण सभी की राशन और पेंशन हो गई है बंद

सच्चाई यह है कि बीजेपी गरीब, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की पूरी तरह से विरोधी और सिर्फ बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी है, इनको गरीबों का वोट लेने के अलावा उनसे कोई लेना देना नहीं है

चंडीगढ़, 21 जनवरी। फैमिली आईडी में गलत जानकारी डालने के कारण गरीबों के काटे जा रहे राशन कार्ड पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब बीजेपी गरीबों के मुंह का निवाला भी उनसे छिन रही है। एक ओर जहां आज मिडिल क्लास के लोग भी रसोई के बजट का बोझ सहन करने में असमर्थ हैं वहीं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग, जिनको राशन कार्ड के द्वारा राशन मिलता है, वो कैसे राशन न मिलने पर अपना और अपने बच्चों का पेट भर पाएंगे। बीजेपी ने जब सत्ता हासिल करनी थी तब पहले तो इन्हीं गरीब लोगों के वोट लेने के लिए बीपीएल कार्ड बना दिए, लेकिन अब पूरी तैयारी के साथ जानबूझकर फैमिली आईडी में नाम गलत लिख कर, आय ज्यादा दिखाने और अन्य गलत जानकारियां डाल के उन्हीं गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काट रहे हैं। अब प्रदेश के इन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों की हालत यह है कि फैमिली आईडी में गलत जानकारियों को ठीक करवाने के लिए अपने अपने जिलों के सरल केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जिनको यह भी नहीं पता चल रहा कि उनका राशन कार्ड क्यों काट दिया गया है। पूरे प्रदेश में राशन कार्ड कटने वाले परिवारों की संख्या लाखों में है जिसके कारण सभी की राशन और पेंशन बंद हो गई है। सच्चाई यह है कि बीजेपी गरीब, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की पूरी तरह से विरोधी पार्टी है। बीजेपी सिर्फ बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाली पार्टी है और इनको सिवाय वोट लेने के गरीबों से कोई लेना देना नहीं है।