उपायुक्त ने हरदासपुर चौक में चल रहे पार्क निर्माण व राजस्व कलोनी के रख-रखाव कार्यों का किया निरीक्षण

हरदासपुर चौक पार्क व राजस्व कलोनी में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश
चम्बा, 19 जनवरी -उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज हरदासपुर चौक पर विकसित किए जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में सोलर लाइट, आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए चारों ओर सुरक्षा दीवार और गेट लगाने के दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि पार्क में घूमने के लिए एक्वा प्रेशर पाथ भी बनाया जाएगा और पार्क की दीवारों पर स्वच्छता का सन्देश देती चित्र कला अंकित की जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने हरदासपुर स्थित राजस्व कलोनी परिसर में चल रहे रख रखाव कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने परिसर में विशेष रूप से अपशिष्ट जल निकासी कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में आवारा पशुओं की रोक थाम के लिए चारों ओर सुरक्षा दीवार तथा गेट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलोनी व स्थानीय लोगों के लिए बने साझा गेट का स्थान बदलने के निर्देश दिए, ताकि दोनों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग हो सके। उपायुक्त ने राजस्व कलोनी परिसर में रह रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और समय समय पर परिसर की साफ सफाई करते रहने का सुझाव भी दिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक अभियंता डीआरडीए उपेंद्र शर्मा, अर्थशास्त्री डीआरडीए विनोद कुमार, ज़िला नाजर प्रवीण मेहता, उपायुक्त के निजी सहायक जोगिंदर पाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
========================================
राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत जारी परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त ने लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करने के दिए निर्देश
पूर्ण कार्यों के शीघ्र उपलब्ध करवाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र–उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, जनवरी 19-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत वित्तपोषित लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मुकेश रेपसवाल ने यह निर्देश आज राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत ज़िला में जारी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए ।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूर्ण हो चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने जल शक्ति विभाग द्वारा आपदा न्यूनीकरण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए बनीखेत नाला के बाढ़ संरक्षण कार्यों में तीव्रता लाने तथा चंबा शहर के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त अग्निशमन प्रणाली स्थापित करने के लिए जल्द विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने को कहा।
उपायुक्त ने बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के तहत मेहला घार, मोहल्ला पक्का टाला में भूस्खलन रोकथाम कार्य, स्कूलों में रेट्रोफिटिंग कार्य सहित जारी विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जोगिंदर शर्मा, उच्च मार्ग मीत शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति अनिल भारद्वाज, डीडीएमए शाखा प्रभारी सुमित गुप्ता बैठक में उपस्थित रहे।
अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया।
==============================
चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता
विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की जानकारी होगी एकत्रित
चम्बा, 19 जनवरी-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन की ओर से सेवा प्रदाता कंपनी प्रबंधन द्वारा वर्चुअल माध्यम से ऐप एवं वेब पोर्टल की विस्तृत कार्य प्रणाली की जानकारी साझा की गई।
यहां उल्लेखनीय यह है कि जिला प्रशासन की पहल पर चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है।
इसके माध्यम से चंबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का डाटा ऑनलाइन एकत्रित किया जाएगा।
अमित मैहरा ने बताया कि चम्बा साथी ऐप एवं वेब पोर्टल पर अपलोड हुए प्रशिक्षित युवाओं को उनके कौशल के आधार पर आपदा अथवा अन्य कार्यों में वालंटियर के रूप में सेवाएं ली जाएंगी। साथ ही इस ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न जानकारियाँ युवाओं तक आसानी और शीघ्रता से पहुँचाई जा सकेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संदीप कुमार इस अवसर पर उपस्थित रहे।