हिसार, 17.01.26-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार उद्योग बंद व पलायन हो रहे हैं। हरियाणा में उद्योग बंद होने के कारण प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हो गऐ है। हरियाणा में लगभग 15 प्रतिशत उद्योग इकाई बंद व पलायन हो चुकी है और हरियाणा में गांव स्तर पर छोटे व मध्य उद्योग लगभग 50 प्रतिशत बंद हो चुके हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं। भाजपा सरकार ने 11 साल के अपने कार्यकाल में व्यापारी व उद्योगपतियों को एक रुपए की भी आज तक छूट नहीं दी है, उल्टा व्यापारियों को नाजायज तंग करने के लिए शिकंजा कसने का काम किया है। सरकार ने बिजली के फिक्स चार्ज जो पहले 165 रुपए होते थे उसे बढ़ाकर 290 रुपए उद्योगों पर कर दिए जबकि फिक्स चार्ज बिल्कुल खत्म होना चाहिए। यहां तक की दुकान व उद्योगों पर बिजली के रेट बढ़ावा दिए। व्यापारी व उद्योगपतियों पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। यहां तक कि व्यापारियों पर बिजली विभाग, जीएसटी, मार्केट कमेटी, प्रदूषण, इनकम टैक्स आदि सरकारी विभाग के अधिकारियों का हमेशा दबाव बना रहता है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन व बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए। सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को इंस्पेक्ट्री राज से मुक्ति देनी चाहिए ताकि व्यापारी व उद्योगपति भय मुक्त होकर हरियाणा में व्यापार कर सकें।