चण्डीगढ़, 16.01.26- : कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस द्वारा जरूरतमंदों व दिव्यांगों को 60 ओसवाल ऊनी कंबल तथा ऊनी शॉल वितरित किए गए। यह सेवा कार्यक्रम सेक्टर 35-बी, चंडीगढ़ स्थित सिक्योर नेट टेक्नोलॉजीज, आईटीपीआई भवन, सिविल डिस्पेंसरी के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम “दयालुता आपको दुनिया का सबसे सुंदर व्यक्ति बनाती है, चाहे आप जैसे भी दिखें” विषय से प्रेरित रहा।
इस अवसर पर एमजेएफ लॉयन एडवोकेट करण एस. गिल (चार्टर अध्यक्ष), लॉयन सीए धीरज कुमार (चार्टर सचिव), लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता (चार्टर कोषाध्यक्ष), लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह, लॉयन सुखदेव सिंह सिद्धू, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन सुमित गुप्ता तथा लॉयन परवीन कुमार उपस्थित रहे।