हिसार, 30.12.25-- पीजीएसडी सीनियर सकैडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जिला एम-सेट साइंस ग्रुप एग्जाम के परिणाम में प्रथम आने पर शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में नरेंद्र कुमार, रोहित सैनी, पारस कुमार, राम अवतार, दीपिका व लीशा आदि बच्चों को प्रोत्साहित किया। शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान पढ़ाई व खेलकूद में हमेशा हरियाणा में अव्वल स्थान पर आता है। स्कूल में नए सैशन के लिए एडमिशन का काम शुरू कर दिया गया है। एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। जिसके लिए विद्यार्थियों रजिस्ट्रेशन करवा रहे। सर्दियों की छुट्टियों में ऑनलाइन क्लास लगाई जाएगी।

बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी शिक्षण संस्थान में नए साल 1 जनवरी को भव्य संस्कृतिक व भजन समारोह का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के उपरांत भोजन व प्रसाद का कार्यक्रम होगा। आने वाला नया साल देश व प्रदेश वासियों के लिए मंगलमय में रहे उसके लिए प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक नारायण दास बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगल, उपाध्यक्ष रमेश लोहिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रधानाचार्य सतेंद्र गोयल, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, गुलाब राणा, श्रीमती चन्द्रकांता, अनिल सैनी आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।