करनाल, 29.12.25- । रेल मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एवं हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने करनाल रेलवे स्टेशन का दौरा कर स्टेशन अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने स्टेशन पर हिंदी में हो रहे शासकीय कार्यों, पत्राचार, सूचनापट्टों और अभिलेखों की समीक्षा की। डॉ. चौहान ने कहा कि हिंदी केवल राजभाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और प्रशासन की आत्मा है। हिंदी में कार्य करने से नागरिकों को सुविधा मिलती है और प्रशासन व जनता के बीच संवाद मजबूत होता है। उन्होंने रजिस्टरों के सुव्यवस्थित हिंदी संधारण की सराहना करते हुए इसे अन्य स्टेशनों के लिए अनुकरणीय बताया। स्टेशन सुपरिटेंडेंट संजय सक्सेना ने निरंतर प्रयासों की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर विकास मान ने मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताते हुए हिंदी के प्रयोग को और सशक्त करने का आश्वासन दिया।