चंडीगढ़, मनीमाजरा सोमवार 29.12.2025-आल मनीमाजरा' और 'मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन' के पदाधिकारियों एस एस परवाना, राजबीर सिंह भारतीय, श्याम सुंदर, सुभाष धीमान, रामभज शर्मा ने क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए मनीमाजरा में एक आधुनिक खेल का मैदान विकसित करने के लिए प्रशासन से पुरजोर अपील की है। एसोसिएशन का मानना है कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने और उन्हें नशे की गर्त से बचाने के लिए खेलों से जोड़ना समय की सबसे बड़ी मांग है।

नशे के खिलाफ बड़ी पहल: एसोसिएशन के पदाधिकारियों राजबीर सिंह भारतीय, श्याम सुंदर, सुभाष धीमान का कहना है कि आज के समय में युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का सबसे प्रभावी तरीका खेल है। एक सर्वसुविधायुक्त मैदान होने से बच्चे और किशोर खाली समय में खेलों में व्यस्त रहेंगे, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।

सांसद मनीष तिवारी का समर्थन: स्थानीय निवासियों की इस मांग को चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी का भी साथ मिला है। सांसद तिवारी पहले ही इस परियोजना के लिए अपने 'एमपीलैंड फंड' (MPLADS) से आवश्यक वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जता चुके हैं।

ऐसोशिएसन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक मामले को प्राथमिकता देंगे और जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे। हम, मनीमाजरा के निवासी, इस पहल में प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हैं। इस मानवीय अनुरोध पर विचार करने के लिए हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।