चंडीगढ़, 28 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा सरकार दोनों हाथों से देश और प्रदेश की जनता को लूटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मस्त हैं और उन्हें हरियाणा की बिगड़ती व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही, वे केवल झूठी बातें करके लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। अजय चौटाला ने कहा कि विदेशी नंबरों से रोजाना कारोबारियों से फिरौती मांगी जा रही है। किसानों को न समय पर बीज मिला और ना ही खाद। इतना ही नहीं जब किसान फसल बेचने मंडी गया तो उसे दाम भी नहीं मिला। वे रविवार को महेंद्रगढ़ जिले में जेजेपी द्वारा आयोजित युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

डॉ चौटाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरियाणा में आकर प्रदेश में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन सच तो ये है कि इस बार प्रदेशभर की मंडियों में किसानों को किसी एक भी फसल पर एमएसपी नहीं मिला, उल्टा फसलों की कीमतों में कटौती करके किसानों को परेशान किया गया। अजय चौटाला ने कहा कि आज लोगों को गुमराह कर रही भाजपा सरकार से सावधान रहने की जरूरत है और बदलाव लाने के लिए प्रदेश के युवा लामबंद होकर आगे बढ़े। वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने प्रत्येक बूथ पर मजबूत एजेंट बनाने का आह्वान युवाओं से किया और कहा कि आने वाला समय जेजेपी का होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज जनहित में लड़ाई लड़ने में पूरी तरह विफल है और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अंडर टेबल भाजपा के साथ हाथ मिलाकर काम कर रहे है।

जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन कर रही और युवाओं को एकजुट कर रही है। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए लगातार बढ़ाने का काम किया था और अब तो बस पेंशन बढ़ाने की केवल घोषणा ही होती है, लेकिन बुजुर्गों के खाते में नहीं आती। दिग्विजय ने बीजेपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि नए साल पर बढ़ी हुई पेंशन बुजुर्गों को दें। साथ ही उन्होंने कहा कि वादे अनुसार भाजपा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ हर महिला को पहुंचाए और काटे गए लाखों बीपीएल कार्ड सरकार तुरंत बहाल करें। दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि बेरोजगार की खाई भरने के लिए आज सरकार कोई काम नहीं कर रही है, बल्कि 2024 के एचटेट के पेपर में बड़ा घोटाला करके युवाओं के रोजगार के साथ बड़ा धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही तथ्यों के साथ बीजेपी सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो रणधीर चीका व अन्य युवा वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।