अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम कागजों में शुरू मगर धरातल पर काम नहीं हो रहा है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम धीमी गति से होने से जनता में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम बीच में तीन बार बंद करना उचित नहीं है- बजरंग गर्ग

देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा धाम में दर्शन करने व अग्रोहा टीलें का इतिहास जानने के लिए आते हैं- बजरंग गर्ग

सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा टीलें की खुदाई काम पूरा करना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए-बजरंग गर्ग

अग्रोहा टीलें की खुदाई में महाराजा अग्रसेन की अनेकों यादगार सामग्री मिलेगी- बजरंग गर्ग

हिसार, 28.12.25-- अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रोहा के विकास बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम कागजों में शुरू है मगर धरातल पर काम नहीं हो रहा है। अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम शुरू हुए लगभग एक साल से ज्यादा हो गया है। अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम धीमी गति से होने से जनता में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम बीच में तीन बार बंद करना उचित नहीं है। देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा धाम में दर्शन करने व अग्रोहा टीलें का इतिहास जानने के लिए आते हैं मगर टीलें की खुदाई ना होने और टीलें के इतिहास की जानकारी ना मिलने से जनता निराश होती है जो उचित नही है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा टीलें की खुदाई काम पूरा करना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीला पहले महाराजा अग्रसेन जी का 125 एकड़ में हुआ करता था। महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रोहा में समाजवाद को बढ़ावा देते हुए आपसी भाईचारा का संदेश दिया था। महाराजा अग्रसेन जी ने जरूरतमंद व गरीबों की हर सम्भव मदद करके उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया। अग्रोहा टीलें की खुदाई में महाराजा अग्रसेन की अनेकों यादगार सामग्री मिलेगी। खुदाई में बेशुमार कीमती समान मिलने की पुरी उम्मीद है क्योकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। महाराजा अग्रसेन जी का राज्य में हमेशा ही धन व अन्न के भंडार भरे रहते थे। सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने आए हुए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आनंद गोयल, पवन गर्ग, चूडियां राम गोयल, सुभाष जैन, आशीष सिंगला, रवि सिंगला, घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, सतीश बंसल, सुरेश गर्ग, नेहा मित्तल, बिमला गोयल, कान्ता गोयल, अंजनी कनोडीया, प्रेम अग्रवाल, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।