15 जनवरी तक करवाएं गेहूं की फसल का बीमा: उपायुक्त
बिलासपुर, 24 दिसम्बर: जिला कृषि विभाग के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान गेहूं की फसल का बीमा 15 जनवरी, 2026 तक करवाएं। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कृषि जोखिमों से होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीजाई के समय अगर असामान्य मौसमी स्थितियों के कारण बीजाई या रोपण ने होने या हानि होने पर किसान को इसका मुआवजा प्रदान किया जाएगा। साथ ही, खड़ी फसल (बुआई से लेकर कटाई तक) सूखा, बाढ़, लंबी शुष्क कृमि व रोग, जल भराव जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान की भी भरपाई योजना के अंतर्गत की जाती है।
फसल की कटाई के दो सप्ताह के भीतर अगर कोई प्राकृतिक आपदा जैसे गैर मौसमी बारिश, चक्रवात और चक्रवातीय वर्षा से नुकसान होता है, तो उस स्थिति में भी बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा अधिसूचित क्षेत्र में पृथक कृषि भूमि को प्रभावित करने वाली स्थानीयकृत आपदाएं जैसे ओलावृष्टि, भूस्खलन व जलभराव आदि भी योजना में शामिल हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि प्रेम चंद ठाकुर ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है तथा प्रीमियम 12 प्रतिशत की दर से 7200 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है, जिसमें किसान द्वारा अनुदानित प्रीमियम 1.5 प्रतिशत की दस से 900 रुपये प्रति हेक्टेयर अथवा 72 रुपये प्रति बीघा की दर से वहन किया जाएगा तथा शेष राशि सरकार अनुदान के रूप में भरपाई करेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान विषयवाद विशेषज्ञ रतन ठाकुर सदर (मो. 7018083042), बृजेश चंदेल, घुमारवीं (मो. 9418463891), किशोर कुमार झंडुता (मो. 9817488310), दीपक कुमार श्री नैना देवी जी (मो. 70187050761) तथा कृषि बीमा कंपनी के जिला समन्वयक चंद्रशेखर के मोबाइल नंबर 9857075081, सदर ब्लॉक समन्वयक मदन लाल के मोबाइल नम्बर 7018370005, घुमारवीं ब्लॉक समन्वयक अंकुर सोनी 7807589869 तथा झण्डुता ब्लॉक समन्वयक विशाल कुमार 7832084842 से संपर्क कर सकते हैं।
===============================================
श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
बिलासपुर, 24 दिसम्बर: श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज वर्चुअल माध्यम से उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम श्री नैना देवी जी को मेला अधिकारी तथा तहसीलदार श्री नैना देवी जी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व्यवस्था के लिए एसडीपीओ श्री नैना देवी जी को पुलिस मेला अधिकारी एवं थाना प्रभारी कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से 5 सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विस्तृत यातायात योजना तैयार की गई है। केवल चिन्हित स्थलों पर ही वाहन पार्किंग की अनुमति होगी ताकि यातायात बाधित न हो। भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 3 स्थायी एवं 2 अस्थायी स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध करवाने के लिए कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि दर्शन में कम समय लगे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को माता श्री नैना देवी जी के दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से भी मेले के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की।
-----------------------------------------------------------
पुलिस महानिरीक्षक बिमल गुप्ता ने जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बिलासपुर 24 दिसंबर: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 26 दिसंबर को बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित की जा रही एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वॉकाथॉन की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बिमल गुप्ता ने जिला प्रशासन तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बचत भवन में समीक्षा की।
बिमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला से प्रदेश स्तरीय एंटी-चिट्टा जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इसी अभियान की निरंतरता में आगामी 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय बिलासपुर में भी एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वाॅकाथाॅन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से लगभग 15 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित समाज में चिट्टा नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता लाना है।
उन्होंने कहा कि लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी यह वॉकाथॉन रोड़ा सेक्टर स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), बिलासपुर के परिसर से प्रारंभ होकर सिंथेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड, लुहणू में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वप्रथम राजकीय बाल स्कूल में पहुंचेंगे तथा उपस्थित बच्चों के साथ संवाद स्थापित करेंगें। कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम से होगी तथा मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को एंटी चिट्टा एवं पर्यावरण स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चिट्टा नशे के खिलाफ जन जागरूकता को गैस बैलून को भी हवा में छोड़ने के साथ ही वाॅकाथाॅन में शामिल होंगे।
बिमल गुप्ता ने बताया कि यह वॉकाथॉन विभिन्न स्थानों से होते हुए लुहणू मैदान में संपन्न होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित बच्चों के साथ संवाद स्थापित करेंगे तथा अपना संदेश भी देंगे। इस बीच 6 पैराग्लाइडरों के माध्यम से भी चिट्टा नशे के खिलाफ जन जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर इस एंटी चिट्टा वॉकाथॉन को सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।