49वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन
पुरुष वर्ग में फाइनल में दिल्ली को हरा जीता खिताब, महिला वर्ग में हरियाणा रहा उपविजेता
भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पुरूष एवं महिला टीम के खिलाडिय़ों का किया अभिनंदन
चंडीगढ़, 23 दिसंबर। राजस्थान के पिलानी में 16 से 21 दिसंबर तक हुई 49वीं जूनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी और दिल्ली को हरा कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग की खिलाडिय़ों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर विजेता पुरूष एवं उपविजेता महिला टीम की खिलाडिय़ों का स्वागत किया और सभी को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ वालीबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के सहसचिव सूबे सिंह भी मौजूद थे। हरियाणा वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने भी विजेता एवं उपविजेता टीम को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
हरियाणा वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हरियाणा ने सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु को 3-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया और फाइनल में दिल्ली को 3-1 के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान राजस्थान की टीम को 3-0 से शिकस्त दी और फाइनल में तमिलनाडु को कड़ी टक्कर दी और उपविजेता का खिताब हासिल किया। हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दीपक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे इस विजयी प्रदर्शन को भविष्य में भी दोहराएं और हरियाणा को पूरे देश में अव्वल स्थान दिलाएं। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी खिलाड़ियों व खेल के उत्थान के प्रति सदैव उनके साथ रहेगी।