चण्डीगढ़, 22.12.25- : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (एएचपी) व राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 32 में आयोजित एक कार्यक्रम में "हिंदू ही आगे” अभियान के तहत चण्डीगढ़वासियों को डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हर मोहल्ले में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ से 100 करोड़ हिंदुओं को जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है, जिसे अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है।उन्होंने अपने देशव्यापी हिन्दू ही आगे मिशन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ये अभियान देश में हिन्दुओं के लिए सुलभ एवं मुफ़्त स्वास्थ्य तथा शिक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के के लिए संकल्पबद्ध हैं।
कार्यक्रम पर अपने संबोधन में डॉ. तोगड़िया ने परिवार और समाज को सशक्त बनाने के लिए 30 महत्वपूर्ण सूत्र भी बताए। उन्होंने कहा कि यदि इन सूत्रों का ईमानदारी से पालन किया जाए, तो परिवार रोगमुक्त, चिंतामुक्त रहेगा और उसे धन, यश, आरोग्य एवं सुरक्षा की प्राप्ति होगी। उनके अनुसार, ये सूत्र केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं, जो व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। के साथ हिंदुओं को सशक्त करने के बारे में यह महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। इस अवसर सनातन धर्म मन्दिर के अध्यक्ष केवल कृष्ण अपने समस्त कमेटी सदस्यों द्वारा डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया को पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत व हार्दिक अभिनन्दन किया।
इस अवसर अनेक साधू-संतों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, चंडीगढ़ महानगर की चेयर पर्सन डॉ मीना गर्ग, अध्यक्ष बलबीर कृष्ण गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, महामंत्री रामपाल व कार्यालय सचिव ललित भाटिया, अनु राठौड़, कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, अश्वनी शर्मा कोषाध्यक्ष व देवी दयाल, उप कार्यालय सचिव सहित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, चंडीगढ़ महानगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।