नीलोखेड़ी- 19.12.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में जेंडर मॉड्यूल पर आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लैंगिक समानता केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि सोच और मानसिकता में बदलाव से आती है। उन्होंने कहा कि लड़का और लड़की समान हैं और दोनों समान सम्मान व अवसर के अधिकारी हैं। भारतीय संस्कृति में नारी को सम्मान का स्थान दिया गया है और हमारे संस्कार सेवा, सहयोग व संवेदनशीलता सिखाते हैं। महिलाओं को जहाँ अवसर मिले, उन्होंने अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील मेहता ने स्वागत किया। प्रतिभागियों पुष्पा और पूनम ने प्रशिक्षण से मिली सीख और लैंगिक समानता की समझ साझा की।
इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य संदीप भारद्वाज, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन से कोऑर्डिनेटर गौरी कुमारी, सौरभ अरोड़ा तथा अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।