हिसार, 13.12,25-- श्री श्याम मंदिर सेवा सोसाइटी व जय श्री श्याम मंडल द्वारा भव्य श्री श्याम निशान शोभा यात्रा सनातम धर्म मंदिर नागोरी गेट से हुनेश्वर प्रसाद गोस्वामी के नेतृत्व में निकाली गई। इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। शोभा यात्रा सभी बाजारों में से होते हुए जैन लाइब्रेरी पर समापन हुई।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा से श्याम बाबा प्रसन्न होते हैं। श्री श्याम बाबा हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा है। खाटू श्याम जी को तीन बाण धारी कहते हैं क्योंकि भगवान शिव के तीन अचुक बाण दिए थे। वह इतने शक्तिशाली थे की वे पूरे महाभारत युद्ध का समाप्त कर सकते थे। बजरंग गर्ग ने कहा श्री श्याम वंदना महोत्सव 20 दिसंबर को पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में होगा। जिसमें भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़, श्री संजय मित्तल कोलकाता, सुश्री टीना चहल गुरुग्राम आदि कलाकार श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम में हजारों धर्म प्रेमी भाग लेंगे।

इस अवसर पर हुनेश्वर प्रसाद गोस्वामी, संजय मंगल, कपिल जिंदल, सुरेंद्र सिंगला, गोविंद असीजा, आशीष जिंदल, अरुण जिंदल, संजय सिंगल, राजेश शर्मा, श्याम मोहन सिंगल, रूपम सिंगल, हरि प्रकाश सिंगला, शिवकुमार सिंगला, राधेश्याम, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।