हिसार, 22 नवंबर : जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बरवाला हलके के कार्यकर्ताओ की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई।

इस बैठक में जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मास्टर ताराचंद ने विशेष रूप से शिरकत कर संगठन विस्तार एवं आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बरवाला हलके से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर बरवाला हलके की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। बरवाला हलका अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा व जिले की वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर बरवाला हलके की नई कार्यकारिण गठित की गई है। इनमें हलका प्रधान सत्यवान कोहाड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र समोता, उपाध्यक्ष उमेद धारीवाल, शमशेर पंघाल व डा. ऋषिकेश व प्रधान महासचिव शमशेर राजली को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में महासचिव पद के लिए सीताराम, रामकुमार बागड़ी, सुंदर, सतपाल भाकर व मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है।

बरवाला कार्यकारिणी में ही संगठन सचिव सरजीत दहिया व सचिव पद के लिए जगदीश नंबरदार, रणधीर, नवीन बारेठ व सुशील सिहाग तथा प्रचार सचिव अनिल भाकर को बनाया गया है। कार्यकारिणी में विशेष सदस्यों में सुभाष बटेशर, राजमल व नरेंद्र को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर नए सदस्यों को जननायक जनता पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे। आज से गांव दर गांव जाकर स्थापना दिवस का निमंत्रण देंगे। बैठक में बरवाला हलके से हजारों की संख्या में लोगों को 7 दिसम्बर को जुलाना में होने वाली रैली में शिरकत के लिए निमंत्रण दिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के बरवाला हलके से पूर्व प्रत्याशी डा.अनंत राम बरवाला, सत्यवान बिछपड़ी, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, एडवोकेट कलम सिंह, डा. राजकुमार दिनोंदिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

हिसार, 22 नवंबर : जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बरवाला हलके के कार्यकर्ताओ की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई।

इस बैठक में जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मास्टर ताराचंद ने विशेष रूप से शिरकत कर संगठन विस्तार एवं आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर चर्चा की। इस मौके पर बरवाला हलके से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर बरवाला हलके की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। बरवाला

हलका अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा व जिले की वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर बरवाला हलके की नई कार्यकारिण गठित की गई है। इनमें हलका प्रधान सत्यवान कोहाड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र समोता, उपाध्यक्ष उमेद धारीवाल, शमशेर पंघाल व डा. ऋषिकेश व प्रधान महासचिव शमशेर राजली को नियुक्त किया गया है।

कार्यकारिणी में महासचिव पद के लिए सीताराम, रामकुमार बागड़ी, सुंदर, सतपाल भाकर व मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। बरवाला कार्यकारिणी में ही संगठन सचिव सरजीत दहिया व सचिव पद के लिए जगदीश नंबरदार, रणधीर, नवीन बारेठ व सुशील सिहाग तथा प्रचार सचिव अनिल भाकर को बनाया गया है। कार्यकारिणी में विशेष सदस्यों में सुभाष बटेशर, राजमल व नरेंद्र को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर नए सदस्यों को जननायक जनता पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे। आज से गांव दर गांव जाकर स्थापना दिवस का निमंत्रण देंगे।

बैठक में बरवाला हलके से हजारों की संख्या में लोगों को 7 दिसम्बर को जुलाना में होने वाली रैली में शिरकत के लिए निमंत्रण दिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के बरवाला हलके से पूर्व प्रत्याशी डा.अनंत राम बरवाला, सत्यवान बिछपड़ी, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, एडवोकेट कलम सिंह, डा. राजकुमार दिनोंदिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।