बैजनाथ, 22 नवंबर 2025-विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देना उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विधायक किशोरी लाल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धानग एवं माउंट कार्मेल विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि छात्रों को समावेशी, समानता, भविष्योन्मुखी व नई तकनीक के प्रति सजग तथा जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा का लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं रह गया है बल्कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों में भी पारंगत हासिल करनी होगी ताकि वह आने वाले स्पर्धात्मक समय के लिए तैयार हो सकें।
विधायक ने अध्यापकों व अभिभावकों से आग्रह किया कि ऑनलाइन के इस युग में बच्चों को जीवन मूल्यों का ज्ञान अवश्य दें। जीवन मूल्यों का ज्ञान बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने तथा नशे जैसे कुरीति से दूर रखने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से बचाने के लिए उन्हें उनके शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता करना होगा। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए खेल भी आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और खेलों में अपनी रूचि बढ़ाएं।
आयोजित समारोहों में विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, गीत-संगीत, नाट्य प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों, अनुशासन एवं प्रतिभा के आधार पर मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं धानग विद्यालय को 11 हजार तथा माउंट कार्मेल विद्यालय को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान करने की घोषणा भी की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धानग की प्रधानाचार्या निशा मंगलेश एवं माउंट कार्मेल विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रीमा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अपने अपने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और अधोसंरचनात्मक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया।
इस अवसर पर प्रधान धानग रोहित कपूर, उपप्रधान धानग सुरेंद्र राणा, माउंट कार्मेल विद्यालय के निदेशक फादर जिम्मी जैकब एवं फादर जॉबिन्स, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव रमेश चड्डा, एस एम सी प्रधान पूजा देवी, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रवि स्याल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कार्यकर्ता असरभिंदम, वी के राणा, कै० किशोरी लाल, महेंद्र, चंद्रमणि, सीता राम, पंजाब सिंह, प्रकाश चंद, सहित अभिभावक, अध्यापकगण तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे