चण्डीगढ़, 20.11.25- : भारत विकास परिषद्, दक्षिण जिला , चण्डीगढ़ द्वारा भारत को जानो प्रतियोगता का आयोजन सामुदायिक केंद्र सेक्टर 48 में हुआ।
इस प्रतियोगता में परिषद के दक्षिण जिले की आठ शाखाओ के स्कूलों की कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में निम्नलिखित स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 33 डी, चण्डीगढ़, शाखा दक्षिण 6, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर -47 बी,चण्डीगढ़ , शाखा दक्षिण 5, तृतीय-गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर-50, चण्डीगढ़ ,शाखा दक्षिण 4, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम-गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-47, शाखा दक्षिण 5, द्वितीय-गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-44, शाखा दक्षिण 2, तृतीय- गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-48, शाखा दक्षिण 1 रहे।
इस अवसर पर भुपिन्दर कुमार, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, बीआर खुराना, प्रान्तीय को-संस्कार संयोजक, सीमा महिन्द्रू, संस्कार संयोजक, सेंट्रल जिला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राजिन्दर शर्मा, पार्षद वार्ड 35 और विशिष्ट अतिथि, गिरवर शर्मा एवं एमके विरमानी, प्रान्तीय अध्यक्ष, जसपिंदर कौर, प्रान्तीय वित्त सचिव, सुशील शर्मा, कोऑर्डिनेटर, उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता उपरांत सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स तथा मेडल्स दे कर रिफ्रेशमेंट आदि वितरित किया।