नगरोटा बगवां, बड़ोह, 17 नवंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही है उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में भी एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं विधायक आर.एस. बाली ने आज सोमवार को पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोंह में राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर 2025-26 के तहत, जिला स्तरीय पांच दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों के निर्माण के लिए एनएसएस शिविर आयोजित करना बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि परिश्रम के अलावा सफलता का कोई दूसरा रास्ता नहीं होता थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में एक उद्देश्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए और कभी भी मन में नकारात्मकता पैदा नहीं होने दे।
आर.एस. बाली ने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
आर.एस. बाली ने विद्यालय में टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया, जिससे बच्चों को आधुनिक तकनीक और नवीन शिक्षा संसाधनों का लाभ मिल सके। यह पहल छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और डिजिटल सीखने को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने स्कूल में 5 सोलर लाइट लगाने और फ्लैग के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा बडोह बस स्टैंड से बडोह बाजार तक पक्का पाथ, लाइटें और नालियां भी बनाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ोह में क्लॉक टावर का शिलान्यास किया जाएगा।
इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए एनएसएस कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर में जिला कांगडा के 185 स्कूलों के 369 छात्र-छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि को इस शिविर की सारी दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम मनीष शर्मा, तहसीलदार मेघना गोस्वामी, एसडीओ विधुत अनिल सैनी, एसडीओ लोक निर्माण सुनील, एसडीओ जल शक्ति, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
--