हिसार, 17.11.25-- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने साथियों सहित लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर माला अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता, समाज सुधारक व लेखक थे। लाला लाजपत राय ने देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने का काम किया। उनके संघर्ष व बलिदान को हमेशा हमे याद दिलाता रहेगा। लाला लाजपत राय ने कहा कि मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेज सरकार को ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। लाला लाजपत जी ने नारा दिया था साइमन वापस जाओ। यह नारा उन्होंने 1928 में साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिया था। उन्होंने हमेशा ब्रिटिश नीतियों का विरोध किया। लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक और सर्वेट्स ऑफ पीपल सोसाइटी जैसी संस्थाओं की स्थापना की थी और साइमन कमीशन के विरोध के दौरान अपनी जान गवा दी थी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी व स्वतंत्रता सेनानी के नाम से भी जाना जाता है। जिन्होंने पंजाब का शेर भी कहा जाता है। लाला जी गरम दल के नेता थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपनी जान की कुर्बानी दे दी। लाला जी की कुर्बानी को देश का बच्चा-बच्चा हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर अनंत अग्रवाल, पवन गर्ग, ईश्वर सेठ,रवि सिंगला,राजेंद्र बंसल,निरंजन गोयल,भारत सोनी, राजेश शर्मा, दीप बिश्नोई, दीपक कुमार,दिनेश जांगड़ा, प्रदीप शर्मा,आदि प्रतिनिधियों मौजूद रहे।