शाहपुर, 10 नवम्बर-उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर के तत्वाधान में आज स्कूल के बच्चों के लिए तीन दिवसीय नेशनल नेचर कैंप की शुरुआत हुई। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने एटीसी परिसर से कैंप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस नेचर कैंप में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विज्ञान संकाय से जुड़े 21 स्कूलों के 52 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र आज शाहपुर से रवाना होकर करेरी पहुंचे, जहां उन्होंने ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन का भ्रमण किया, वन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की तथा ट्रैकिंग गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति से निकटता का अनुभव किया।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि करेरी में आयोजित यह जिला का पहला नेचर कैंप शाहपुर के लिए गौरव की बात है। इससे बच्चों को प्रकृति को समझने और पर्यावरण के संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया जिन्होंने करेरी में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन की स्थापना करवाई।
उन्होंने कहा कि धारकण्डी क्षेत्र में पाँच बसों का संचालन प्रस्तावित है तथा सड़कों के निर्माण व सुधार पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। करेरी सड़क को बस चलाने हेतु लोक निर्माण विभाग की मौजूदगी में स्वीकृत किया जा चुका है और शीघ्र ही बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।
पठानिया ने बताया कि शाहपुर विधानसभा के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जा चुके हैं और अब प्रत्येक बच्चे को पानी की बोतलें भी भेंट की जाएंगी।
एटीसी शाहपुर की प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया तथा तीन दिवसीय कैंप की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि “प्रकृति हमारी दूसरी माँ है, और इसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि कैंप के दूसरे दिन बच्चे पालमपुर साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे, जबकि अंतिम दिन आईटीआई शाहपुर में तकनीकी शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान एटीसी ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को फ्लावर पॉट्स भेंट किए। करेरी पंचायत प्रधान सुषमा देवी ने गांववासियों की ओर से बस सेवा प्रारंभ करवाने हेतु विधायक पठानिया का आभार व्यक्त किया। मौसम विभाग से आए अंकुर पाराशर ने मौसम विज्ञान की जानकारी दी, वहीं सिविल अस्पताल शाहपुर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने चामुंडा महिला मंडल को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि भेंट की। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी, बीडीओ रैत कमलजीत, प्रधानाचार्य बलजीत, शमशेर भारती वैज्ञानिक अधिकारी रवि शर्मा, डीएम फॉरेस्ट कारपोरेशन नरेश, एसीएफ नरेश, जिप सदस्य रितिका शर्मा, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, सलाहकार विनय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, स्कूल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।