गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा ही रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य: हेमराज बैरवा
उपायुक्त ने की रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक सामान्य बैठक की अध्यक्षता


धर्मशाला, 10 नवंबर: अध्यक्ष जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोसायटी के स्थाई आय सृजन के लिए संसाधन विकसित करने और नवीन प्रयोग एवं प्रयास करने पर जोर दिया और इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा देने को कहा ताकि गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की अधिक सेवा की जा सके। वह आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार मेें सोसायटी की वार्षिक सामान्य बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा के वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में समाज के कमजोर वर्गों की सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, पुनर्वास कार्यक्रमों और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से संस्था के निरंतर जनसेवा कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी सेवा और समर्पण का ऐसा संगठन है जो बिना किसी भेदभाव के गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा करता है यही रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्थाई आय के साधन विकसित होंगे तो हम और अधिक जरूरतमंदों की मदद कर पाएंगे। हर नागरिक का दायित्व है कि वह सेवा कार्यों में सहभागी बने, यही सच्ची मानवता है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा प्रयास भवन, धर्मशाला में फिजियोथैरेपी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आधुनिक कम्प्यूट्रीकृत मशीनों द्वारा गठिया, मस्तिष्क पक्षाघात, लकवा, मांसपेशियों का इलाज, रीड़ की हड्डी में विकृति तथा कठोरता और पीठ की दर्द इत्यादि बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान रेडक्राॅस फिजियोथेरेपी क्लिनिक के माध्यम से 1777 रोगियों का सफल उपचार किया गया है। यह केंद्र बुजुर्गों, दुर्घटना पीड़ितों और दिव्यांगजनों के पुनर्वास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसके साथ ही जिला पुनर्वास केंद्र में संस्था द्वारा 370 पुनर्वास शिविर आयोजित किए गए, जिनसे 1007 दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता व उपकरण प्रदान किए गए। इन शिविरों में जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र और अन्य उपकरण वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त रेडक्राॅस द्वारा इस अवधि में 38 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिनमें 1900 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सेवा जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी सिद्ध हो रही है और इसमें जनसहभागिता भी निरंतर बढ़ रही है।
उपायुक्त ने बताया कि गत 3 वर्ष के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 784 गरीब व जरूरतमंदों को 35,75,143 की वित्तीय सहायता प्रदान की गई की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सीधा लाभ मिला है। इसके अलावा रेडक्रॉस की एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से इस दौरान 105 व्यक्तियों को आपातकालीन सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि संस्था की यह सेवा ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रही और कई गंभीर रोगियों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई जबकि रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न संस्थानों और समुदायों में 3850 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण दुर्घटना या आकस्मिक स्थितियों में तुरंत सहायता देने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इन 3 वर्षों में नूरपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे 1077 व्यक्तियों ने नशा मुक्ति केंद्र से लाभ प्राप्त किया। संस्था ने नशा-मुक्त समाज की दिशा में जनजागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उपचार और पुनर्वास दोनों सुविधाएं उपलब्ध कराईं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही धर्मशाला स्थित प्रयास भवन में भी नशा मुक्ति केन्द्र शुरू कर दिया जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि डाॅ. आरपीजीएमसी टांडा में संचालित किए जा रहे सराय भवन में गत 2 वर्षों के दौरान रेडक्रॉस द्वारा 1483 मरीजों और उनके परिजनों को आवासीय सुविधा प्रदान की गई। यह भवन बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ है। उन्होेंने बताया कि इस सराय भवन 2 ओर मंजिल बनाने का प्रस्ताव है जिस पर लगभग 19 करोड़ 12 लाख रुपये व्यय होंगे। इस भवन विस्तार से मेडिकल काॅलेज में प्रदेश के दूरस्थ स्थानों से आने वाले मरीजों और आगंतुकों को बेहतर सुविधायें मिल पायेंगी, इसके साथ ही आमजन की सुविधा के लिए सराय भवन में लिफ्ट भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस द्वारा जूनियर रेडक्राॅस यूनिट्स में 201 विद्यालयों के 7584 विद्यार्थियों को जूनियर रेडक्राॅस इकाई से जोड़ा गया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा दिव्यांगजन आकलन एवं सहायता शिविर में 13 मूल्यांकन शिविरों में 951 दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है, जबकि 14 शिविरों में 545 दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरित किए गए हैं जबकि रेडक्राॅस द्वारा इस दौरान 8 चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए जिनसे 3986 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला। इन शिविरों में जनरल चेकअप, नेत्र जांच, रक्त परीक्षण और परामर्श सेवाएं दी गईं।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार ने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य सेवा ही सर्वोच्च धर्म की भावना को साकार करना है। आने वाले वर्ष में संस्था स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने, रक्तदान को और व्यापक रूप से बढ़ावा देने तथा नशा-मुक्ति एवं पुनर्वास गतिविधियों को बढ़ाना है। उन्होंने उपस्थित सभी रेडक्राॅस सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करें, उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध नागरिकों के अनुभव का लाभ मिले तो एक नशा मुक्त, खुशहाल और समृद्ध समाज बन सकता है।
जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और सोसायटी की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रेडका्रॅस सोसायटी के आजीवन सदस्यों एवं अन्य सदस्यों ने सोसायटी की कार्यप्रणाली को और कारगर बनाने एवं लोगों को रेडक्राॅस से जोड़ने व आय सृजन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस दौरान रेडक्रॉस मेला के आयोजन करने, रेडक्रॉस भवन के निर्माण और देहरा तथा पालमपुर में उपमंडल स्तर पर दुकानों के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दिव्यांगजन को सहायता उपकरण भी वितरित किए।
इस अवसर एसडीएम मोहित रत्न, एमएस डाॅ. अनुराधा सहित रेडक्रास सोसायटी के पैटर्न सदस्य, तथा आजीवन सदस्य उपस्थित थे।

==========================================

न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक नो पार्किंग जोन घोषित
धर्मशाला, 10 नवम्बर : जिला दण्डाधिकारी हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (1988 अधिनियम संख्या 59) की धारा 115 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंड सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंड होते हुए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक सड़क के दोनों ओर दो पहियाए चार पहिया और अन्य वाहन खड़े रहते हैंए जिसके कारण न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंडए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक भीड़भाड के कारण यातायात में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को असुविधा से बचाने और क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने के दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गये हैं।

===============================================

लंबागाँव की ग्राम सभा बीजापुर के मतदाता सूची में प्रस्तावित संशोधन पर बैठक 10 नवंबर को

धर्मशाला, 10 नवम्बर: जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया है कि लंबागाँव की ग्राम सभा बीजापुर के 24 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और एक मतदाता का ग्राम पंचायत से स्थानान्तरण हो गया है, इन इन मतदाताओं के नाम ग्राम सभा बीजापुर की मतदाता सूची से हटाए जाने प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 20(4) में दिये गये प्रावधानानुसार के अनुसार ग्राम सभा बीजापुर के मतदाताओं की मतदाता सूची में प्रस्तावित संशोधन पर 10 नवंबर 2025 को उनके कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता को इस सम्बन्ध में आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।

===========================================

धर्मशाला में 21 दिसंबर से होगा कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आगाज: डीसी
ड्रोन शो, फैशन शो तथा सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन
मैराथन तथा खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित
धर्मशाला, 10 नवंबर। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में 21 दिसंबर को कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आगाज होगा। धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाला यह आयोजन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। कार्निवल में सांस्कृतिक संध्याओं के साथ साथ मैराथन, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, ड्रोन शो, फैशन शो तथा लोक संस्कृति की छटा बिखरेती विभिन्न राज्यों तथा हिमाचल के कलाकरों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्निवल उत्सव का आगाज बेहतरीन तरीके से किया जाएगा, धर्मशाला के विभिन्न चैराहों तथा प्रमुखों स्थलों को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने देते हुए बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं इसमें एडीसी विनय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया इसके साथ ही स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न कार्य परियोजनाओं को मंजूरी भी प्रदान की है तथा इसी दिशा में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन भी सरकार के दिशा निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल में हिमाचली लोक और कलाकारों को महत्व दिया जाएगा और सभी स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी लाईव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी ताकि जो लोग इस कार्यक्रम देखने नहीं आ पाएंगे वे घर बैठे इसका आनन्द ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि इस कांगड़ा घाटी कार्निवल के आयोजन के लिए सबका सहयोग मिले और यह इवेंट स्मरणीय रहे। उन्होंने बताया कि कांगड़ा घाटी कार्निवल में मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा। हस्तकला और शिल्प से संबंधित स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम मोहित रत्न, एसीटूडीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

============================================

न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक नो पार्किंग जोन घोषित
धर्मशाला, 10 नवम्बर : जिला दण्डाधिकारी हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (1988 अधिनियम संख्या 59) की धारा 115 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंड सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंड होते हुए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक सड़क के दोनों ओर दो पहियाए चार पहिया और अन्य वाहन खड़े रहते हैंए जिसके कारण न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंडए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक भीड़भाड के कारण यातायात में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को असुविधा से बचाने और क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने के दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गये हैं।