चण्डीगढ़, 04.11.25- : परिवहन वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन आनन्द बी. उलागड्डी, सेनानी, परिवहन वाहिनी की ओर से विधिवत् रूप से किया गया। 
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता करवाई गईं, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सीनियर सकैण्डरी स्कूल बहलाना की 12वीं कक्षा की तृप्ति प्रथम एंव सपना द्वितीय, छोटे बच्चों की ड्राईंग प्रतियोगिता में मास्टर शिवांस प्रथम, कुमारी आईशा द्वितीय, मास्टर रिजुल तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में नीलम प्रथम, हवलदार मकैनिक मोहित यादव द्वितीय एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में शब्बीर अहमद ने प्रथम एवं अनमोल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सेनानी द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाओं सहित प्रशंसा पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।