जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक 29 अक्तूबर को
मंडी, 25 अक्तूबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 29 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद एवं समिति की अध्यक्ष कंगना रणौत करेंगी।
यह जानकारी उपायुक्त एवं सदस्य सचिव दिशा कमेटी अपूर्व देवगन ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा जिला स्तर के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।