दुबई में ड्राईवर बनना है तो 27 को पालकवाह में दें साक्षात्कार
October 21, 2025 05:47 PM
हमीरपुर 21 अक्तूबर। युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से किए गए विशेष प्रावधान के तहत मैसर्स जालंधर कौशल विकास निगम 27 अक्तूबर को सुबह 9 बजे जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव पालकवाह के कौशल विकास केंद्र में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ये साक्षात्कार दुबई के जेबी अलीपोर्ट में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर के पदों हेतु लिए जाएंगे। आवेदक के पास पासपोर्ट और भारी मोटर वाहन का ड्राईविंग लाइसेंस होना चाहिए। वह कम से कम दसवीं पास हो और उसे अंग्रेजी का ज्ञान हो। आयु 24 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 2250 दिरहम (लगभग 52000 रुपये) मासिक वेतन के अलावा 900, 300 और 1050 दिरहम के आवास, भोजन और ओवर टाइम भत्ता इत्यादि भत्ते दिए जाएंगे। चयन होने पर उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय के नियमों के अनुसार 30 हजार रुपये का शुल्क एवं जीएसटी का भुगतान करना होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पात्र उम्मीदवार गूगल फार्म forms.gle/LgKjAcSDFsqBAb927 भरकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook