चण्डीगढ़, 15.10.25- : इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 7, पंचकूला में नशीली दवाओं के सेवन के जोखिम और हानिकारक प्रभावों पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अंजना कपूर ने बताया कि इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत एक गैर-सरकारी संगठन नेक सोच के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित इस सत्र में 300 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि कैसे नशीली दवाओं का दुरुपयोग लत का कारण बन सकता है जो व्यक्ति के मन और शरीर को नुकसान पहुँचाता है और गंभीर बीमारी और यहाँ तक कि मृत्यु का कारण भी बन सकता है।
वक्ताओं ने बताया कि आजकल मोबाइल फोन स्क्रॉल करना भी एक लत बनता जा रहा है। छात्रों ने 'नशे को न कहें' विषय पर रंग-बिरंगे पोस्टर बनाए थे जिन्हें उन्होंने गर्व से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री शीला दलाल और शिक्षिकाओं उषा व नीलम सहित क्लब की अध्यक्षा अंजना कपूर, कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, ऑडिटर गीतांजलि गर्ग, आईएसओ वीना सिंगला और सदस्याएँ अनीशा आहूजा व वीना आनंद सत्र में उपस्थित रहीं।