ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते है - बजरंग गर्ग

2024 में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से 22842 करोड़ रूपए का साइबर क्राइम हुआ था - बजरंग गर्ग

ऑनलाइन व्यापार के कारण रेहड़ी-फड़ी वाले, गली मोहल्ला बाजारों में छोटे व मध्यम दुकानदारों का व्यापार लगातार ठप्प हो रहा है- बजरंग गर्ग

देश व प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि समान अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीदें- बजरंग गर्ग

हिसार15.10.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने हरियाणा में ऑनलाइन सामान की खरीद ना करने के लिए अभियान चलाया है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बाजार में जाकर सामान की खरीदारी की। बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि समान अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीदें जबकि ऑनलाइन व्यापार से छोटे, मध्यम व रेहड़ी फड़ी वाले व्यापारी बर्बादी के कगार पर है। देश व प्रदेश में ऑनलाइन व्यापार लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन व्यापार के कारण रेहड़ी फड़ी वाले, गली मोहल्ला बाजारों में छोटे व मध्यम दुकान दारों का व्यापार लगातार ठप्प हो रहा है, जिसके कारण उनका हर त्यौहार फीका रह जाता है।बजरंग गर्ग ने कहा कि मार्च 2025 में कई राज्यों में ऑनलाइन व्यापार वालों के वेयरहाउस में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रेड में काफी बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद हुआ था मगर ऑनलाइन व्यापार करने वाली वह कंपनियां जिसके यहां रेड पड़ी थी वह जो की तो ऑनलाइन व्यापार कर रहे है। सरकार को भी ऑनलाइन व्यापार द्वारा नकली सामान बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि 2024 में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से 22842 करोड़ रूपए का साइबर क्राइम हुआ था जो की 2023 की तुलना में तीन गुणा है। यह वह आंकडा है जिसकी शिकायत दर्ज हुई है इससे भी काफी बड़ा आंकड़ा है जो की दर्ज ही नहीं हुआ है। भारत देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार भी इसे प्रोत्साहन दे रही है मगर साइबर क्राइम को रोकने व कम करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिस किसी व्यापारी, उद्योगपति, कर्मचारी व आम जनता के साथ साइबर क्राइम होता है तो उसे इंसाफ़ मिलने की बजाएं वह पुलिस थाने व ऑनलाइन शिकायत के चक्कर काटता रहता है। आज साइबर क्राइम का नेटवर्क बड़ा होता जा रहा है। बजरंग गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कानून मंत्री से माँग की है कि समय रहते साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाएं।