स्वच्छ एवं सुरक्षित दिवाली के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश
चिह्नित स्थानों पर ही होनी चाहिए पटाखों की बिक्री

भोरंज 09 अक्तूबर। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने वीरवार को यहां संयुक्त कार्यालय भवन में उपमंडल स्तर के अधिकारियों और विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके त्योहारी सीजन में सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की।
एसडीएम ने कहा कि आने वाले दस दिनों के दौरान दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर उपमंडल के सभी बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है, ताकि इन सभी त्योहारों को सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके। बैठक में उपमंडल के विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर पटाखों की बिक्री हेतु सुरक्षित स्थान चिह्नित किए गए तथा पटाखों की बिक्री केवल इन्हीं स्थानों पर करने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम ने सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पटाखों की बिक्री केवल चिह्नित स्थानों पर ही हो तथा कोई भी दुकानदार वैध लाइसेंस एवं अनुमति के बगैर पटाखों का भंडारण या बिक्री नहीं करेगा। पटाखांे की बिक्री हेतु लाइसेंस एवं अनुमति तहसीलदार भोरंज द्वारा जारी किए जाएंगे।
एसडीएम ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को त्योहारी सीजन के दौरान नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कम शोर, कम धुआं, सुरक्षित और स्वच्छ दिवाली हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, पुलिस व अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, भोरंज, पपलाह और झरलोग पंचायत के प्रधान, व्यापार मंडल जाहू और पट्टा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

=====================================

डुग्घा, लंबलू, गसोता, मोहीं और अन्य क्षेत्रों में 12 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 09 अक्तूबर। विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि 12 अक्तूबर को विभिन्न फीडर लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव डुग्घा, दोसड़का के कुछ क्षेत्रों, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहणी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर के कुछ क्षेत्रों, गसोता, ब्ल्यूट, दख्योड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और आसपास के गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

=========================================

अपने खाताधारकों को स्वास्थ्य सुविधा देगा हिमाचल ग्रामीण बैंक
एम-स्वस्थ ने सुलगान में खोला नया ई-क्लिनिक

जाहू 09 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने अपने खाताधारकांे को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सुलगान में भी एम-स्वस्थ का ई-क्लिनिक खोल दिया है। बैंक की सुलगान शाखा के प्रबंधक अशोक भारद्वाज ने एम-स्वस्थ के इस नए ई-क्लिनिक का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों, अन्य जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एम-स्वस्थ के इस प्रयास की सराहना की। यह क्लिनिक स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एम-स्वस्थ के प्रतिनिधि रवि कुमार चौहान ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध तरीके से ऐसे क्लीनिक खोलना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनके नजदीक ही मिल सकें।
इस अवसर पर एम-स्वस्थ के अन्य अधिकारी राम अवतार, कपिल जसवाल, नर्स नीरज बाला, पूनम चौहान और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहीं।

============================

प्रदेश भर के बहुतकनीकी कालेजों के विद्यार्थियों ने दिखाए अपने स्किल्स
बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज में राज्य स्तरीय स्किल प्रतियोगिता आयोजित

हमीरपुर 09 अक्तूबर। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईओटी, आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकाट्रॉनिक्स में बहुतकनीकी कालेजों के विद्यार्थियों के स्किल्स के प्रदर्शन के लिए वीरवार को यहां बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कालेज हमीरपुर में राज्य स्तरीय स्किल प्रतियोगिता-2025 आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 11 राजकीय बहुतकनीकी कालेजों के 38 विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में नेटवर्किंग, वेब डिवेलपमेंट एवं एप्लीकेशन तथा आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) पर प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जबकि, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोकैड तथा फिटिंग जॉब पर स्किल प्रतियोगिता करवाई गई।
सभी प्रतिभागियों के स्किल्स की सराहना करते हुए मेजबान कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने स्किल्स को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में नवाचार एवं रचनात्मकता जैसे गुण विकसित होते हैं, जिनकी आज के दौर बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज ठाकुर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष समीर भारती, वरिष्ठ प्राध्यापक वरुण गुप्ता और अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे।

==============================

कड़ोहता में किसानों को बांटे फसल बीमा योजना के दस्तावेज

हमीरपुर 09 अक्तूबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर एक से 31 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे विशेष अभियान ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ के तहत वीरवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़ोहता में किसानों को फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज वितरित किए।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करके इस योजना के तहत नामांकित किसानों को बीमा पॉलिसी के दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी किसानों तक दस्तावेज पहुंचाना, उन्हें बीमा के बारे में जागरुक करना, प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना तथा उनकी आय को सुनिश्चित करना है।
उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत किसान सरकार द्वारा अधिसूचित खरीफ और रबी सीजन की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। योजना के अंर्तगत सभी ऋणी किसानों की फसलों को संबंधित बैंकों या वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः ही बीमित कर दिया जाता है। जबकि, अन्य किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अपनी भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी या नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक या ऑनलाइन माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार के परामर्श के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
उपनिदेशक ने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में जिला हमीरपुर में 18,467 किसानों ने मक्की और धान की फसल का बीमा करवाया है। उन्होंने आगामी रबी सीजन की फसलों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने हेतु किसान बीमा कंपनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के टॉल फ्री नंबर 14447 तथा जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 79866-45536 पर संपर्क करने की अपील भी की।

============================

नवोदय में 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए आवेदन 21 अक्तूबर तक
धर्मशाला 09 अक्तूबर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए कक्षा 9वीं तथा 11वीं में आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 07 अक्तूबर 2025 से बढ़ा कर 21 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि अत्यंत निकट है अतः अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए नवोदय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हंै अथवा 9वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 तथा 11वीं के लिए ttps://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 वेबसाइटस पर पंजीकरण कर सकते हंै।

=========================================

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना जगाएगा सरदार@150 यूनिटी मार्च: ध्रुव डोगरा

धर्मशाला, 9 अक्तूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय युवा भारत विभाग के माध्यम से 6 अक्तूबर, 2025 से सरदार@150 यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया गया है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना है।

उप निदेशक, मेरा युवा भारत, ध्रुव डोगरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत युवाओं के बीच सामूहिकता, सहयोग, अनुशासन और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। इस पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
पदयात्रा से पूर्व युवाओं को इस अभियान से जोड़ने हेतु विद्यालयों और महाविद्यालयों में विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक प्रमुख हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में संवाद, विचार और देशभक्ति की चेतना को सशक्त बनाना है।
इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान योग एवं स्वास्थ्य शिविरों, स्वच्छता अभियानों और समाज सेवा गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं में स्वस्थ जीवन शैली, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण की भावना विकसित हो सके।
उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने कहा कि “सरदार@150 युनिटी मार्च” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा देने वाला एक जन आंदोलन है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आहवान किया ताकि सरदार पटेल के ‘एक भारत, मजबूत भारत’ के स्वप्न को साकार किया जा सके।
===========================================