चण्डीगढ़, 09.10.25- : बाल्मीकि शक्ति पीठ, सेक्टर 24 द्वारा बाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में भगवान बाल्मीकि प्रगट दिवस धूमधाम से पीठ के पीठाधीश्वर नवीन सरहदी जी महाराज के सानिध्य में मनाया। इस अवसर पर भगवान बाल्मीकि जी का श्रृंगार कर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ सेवा भारती चंडीगढ़ द्वारा किया। इस अवसर पर सुबह से ही हजारों भक्त भगवान बाल्मीकि जी के दर्शन हेतु यहाँ पहुँचने शुरू हो गए थे। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ का भोग डाल कर भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की गई व भजन गायन का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय टंडन, सीनियर भाजपा लीडर एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, हाकम सरहदी, प्रधान, वाल्मीकि मंदिर, प्रेम शम्मी, प्रधान, रामलीला कमेटी एवं भण्डारा प्रबंधक कमेटी सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। संजय टंडन ने इस अवसर पर कहा कि रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि महाराज जी ने विश्व के कल्याण के लिए श्री रामायण ग्रन्थ समाज को दिया। महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें सिखाया कि जीवन के हर अंधकार को ज्ञान, कर्म और सत्य से प्रकाशित किया जा सकता है। उनके विचार आज भी हमें धर्म, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं तथा महापुरुषों के जन्म दिवस पर सभी लोगों का कर्तव्य है कि वह समाज से बुराइयों को समाप्त करने को लेकर संकल्प लें।