नशामुक्त समाज ही स्वस्थ, सक्षम और समृद्ध समाज की नींव रख सकता है: अतिरिक्त उपायुक्त
9 अक्तूबर से 8 दिसम्बर तक चलेगा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0
धर्मशाला, 8 अक्तूबर: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में एन.आई.सी. कॉन्फ्रेंस हॉल, धर्मशाला में आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बच्चों और युवाओं को सही समय पर नशे से रोकना अत्यंत आवश्यक है, समय रहते उन्हें जागरूक करने से वे इस बुरी लत का शिकार होने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही स्वस्थ, सक्षम और समृद्ध समाज की नींव रख सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि तम्बाकू सेवन समाज के साथ-साथ विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवा कर उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 9 अक्तूबर से आरंभ होगा और 8 दिसम्बर तक चलेगा।
उन्होंने अधिकारियों कहा कि इस अभियान के दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेज और व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में तम्बाकू निषेध से संबंधित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगे। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, और नगर निकाय तम्बाकू निषेध लागू करना सुनिश्चित करेंगे इसके साथ ही शिक्षण संस्थान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर स्कूली बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करेंगे। इसके साथ ही पोस्टर, नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया माध्यमों से युवाओं तक संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाऐंगे। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू निषेध क्षेत्र के बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अभियान को अपने-अपने स्तर पर प्राथमिकता से लागू करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है तो उसे तुरंत मदद लेनी चाहिए, सहायता और परामर्श के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 11 2356 पर संपर्क किया जा सकता है।
इससे पूर्व तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार एम सुधा देवी ने की, राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें तम्बाकू नियंत्रण की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन, जन-जागरूकता अभियानों को गति देने तथा युवाओं को तम्बाकू सेवन से दूर रखने के लिए समन्वित प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विवेक करोल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मंडला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरके सूद, सहायक आयुक्त एक्साईज रविंदर सिंह, सीनियर एमएस जोनल अस्पताल डाॅ. अनुराधा, सहायक आयुक्त फूड सप्लाई सविता ठाकुर, प्राचार्य डाइट राकेश शर्मा, एएमओ आयुष डाँ. अनीष भाटिया, यूथ आर्गेनाइजर युवा सेवाएं सन्नी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आलोक, शिक्षा विभाग से नवदीप ठाकुर और संजय ठाकुर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
===================================
घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश: एडीएम
समर्थ के तहत आपदा न्यूनीकरण अभियान का किया शुभारंभ
सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर में प्रदर्शनी का भी किया आयोजन
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण का दिया संदेश
धर्मशाला, 08 अक्तूबर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कांगड़ा जिला में समर्थ अभियान के तहत आपदा न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह अभियान 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा ताकि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी नागरिक सजग और सतर्क रहें।
बुधवार को मटौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर्थ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण दिवस पर स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा सभी पंचायतों में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए संदेश पहुंचाया जाएगा इसमें सभी पंचायत प्रधान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत स्तर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षित मिस्त्री, स्वयंसेवी संस्थाएं हर घर तक सुरक्षित निर्माण के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां अत्यंत जरूरी हैं इससे ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं।
एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूंकपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवेदनशील है इसी के दृष्टिगत सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आपदा प्रबंधन में आम जनमानस की सहभागिता अत्यंत जरूरी है इसी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुरक्षित भवन निर्माण पर माॅडल की प्रदर्शनी भी लगाई इसमें 26 स्कूलों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नुक्कड़ तथा गीत संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सन्दीप शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि समर्थ अभियान के तहत 24 अक्तूबर को मटौर में एक विशाल माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधालय के सभी अध्यापक विशेष योगदान दिया । इसके अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए धर्मशाला भानु प्रताप सिंह , सुधीर भाटिया नोडल आफिसर, शिक्षा विभाग सरदार हरजीत सिंह भुल्लर, रोविन सिंह इंचार्ज डी डी एम इस अवसर पर उपस्थित रहे।
=======================================
सिस इंडिया लिमिटेड में रोजगार के अवसर, 100 पदों पर साक्षात्कार
धर्मशाला, 8 अक्तूबर: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर पुरुषों के 100 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 17,500 से 22 हजार रुपये प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) सहित प्रातः 10ः30 बजे निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय लम्बागांव, 14 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 15 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय पालमपुर, 16 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय फतेहपुर तथा 17 अक्तूबर 2025 को उप-रोजगार कार्यालय ज्वाली में साक्षात्कार होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 83518-90071 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पूर्व https://eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से करना होगा।