डाक विभाग धर्मशाला मंडल में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए एजेंट की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
15 अक्तूबर 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं आवेदन
धर्मशाला, 6 अक्तूबर: भारतीय डाक विभाग, धर्मशाला मंडल, धर्मशाला द्वारा डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष अभिकर्ताओं (डायरेक्ट एजेंट) की नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में सूचना देते हुए अधीक्षक डाकघर, धर्मशाला मंडल ने बताया कि अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने निकटतम डाकघर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा आवश्यक दस्तावेजों सहित उनके कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 15 अक्तूबर, 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग के कार्यालय से दूरभाष 01892-226924 या मोबाईल नम्बर 70181.22400 पर संपर्क कर सकते हैं।
=========================================
विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 का उत्सव आरंभ
विभिन्न विषयों पर जागरूकता एवं सहभागिता आधारित कार्यक्रम किए जा रहे आयोजित: अधीक्षक डाकघर
धर्मशाला, 6 अक्तूबर: भारतीय डाक विभाग द्वारा 06 से 10 अक्तूबर, 2025 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर, धर्मशाला रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न विषयों पर जागरूकता एवं सहभागिता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता के साथ डाक विभाग के संबंधों को और सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि 06 अक्तूबर को प्रौद्योगिकी दिवस पर डाक सेवाओं में डिजिटल नवाचार और आधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जबकि 07 अक्तूबर को वित्तीय समावेशन दिवस पर संपूर्ण सुकन्या ग्रामों में वित्तीय साक्षरता शिविर, पीएलआई, आरपीएलआई प्रचार अभियान तथा डाक चैपाल का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सशक्तिकरण को बल मिल सके। इसके अलावा 08 अक्तूबर को फिलेटली एवं नागरिक केन्द्रित सेवाएँ दिवस पर विद्यालयों में पत्र लेखन प्रतियोगिता, ढाई आखर कार्यक्रम, फिलेटलिस्ट मीट तथा आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों में डाक सेवाओं के प्रति रुचि और जुड़ाव बढ़े, इसके साथ ही 09 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस पर इस वर्ष की थीम “पोस्ट फाॅर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच” पर आधारित कार्यक्रमों में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान तथा पोस्टाथाॅन वाॅक जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी, जो पर्यावरण संरक्षण और सेवा भावना दोनों को दर्शाती हैं जबकि 10 अक्तूबर केा ग्राहक दिवस पर “हैप्पी कस्टमर्स टेस्टीमोनियल्स” प्रस्तुत किए जाएंगे तथा ग्राहक व्यवहार पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग और जनता के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया जाएगा।
अधीक्षक डाकघर ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य डाक विभाग की “जनता के लिए, जनता के साथ” की भावना को और अधिक मजबूत बनाना, स्थानीय सेवाओं के महत्व को रेखांकित करना तथा जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
============================
8 अक्तूबर को सिद्धबाड़ी और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
धर्मशाला, 06 अक्तूबर: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर संतोष कुमार ने जानकारी दी है कि विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु दिनांक 8 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 09ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक सिद्धबाड़ी, व्हाईट रिज, सुक्कड़, बागणी, सेंट मैरी, सेक्रेड हाॅर्ट, त्रिलोकिनाथ तथा फतेहपुर आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यदि मौसम खराब होता है या अन्य किसी आकस्मिक स्थिति में यह कार्य स्थगित अथवा आंशिक रूप से किया जा सकता है। यह कार्य जनहित में करना आवश्यक है। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि में सहयोग करें ताकि रखरखाव का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।
==============================
रिवालसर में मिशन वात्सलय, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर दी जानकारी
मंडी, 06 अक्टूबर। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आज अंबेडकर भवन रिवालसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास रिवालसर खंड के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन वात्सल्य का उद्देश्य बालश्रम, बाल यौन उत्पीड़न व बाल भिक्षावृत्ति को रोकना, झुग्गी-झोंपड़ी में रह रहे बच्चों को नशाखोरी से बचाना तथा यौन कर्मी व उपेक्षित वर्ग के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है। इसके अतिरिक्त असहाय, अनाथ और जिन बच्चों को उचित देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है, उनकी मदद करना शामिल है जिसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी भरसक प्रयास कर रही है। अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू की गई है। इसमें उनके रहन-सहन से लेकर शिक्षा व रोजगार तक सरकार की ओर से मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया बारे जानकारी दी। विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने बाल यौन शोषण, पॉक्सो व किशोर न्याय अधिनियम बारे प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया तथा बच्चों से जुड़ी इन सभी कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई।
==========================================
सोलन-दिनांक 06.10.2025
नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (नगर निगम) एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के अनुसार नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 1 से 17 तक के सभी मतदाताओं के लिए यह सूचियां उपमण्डलाधिकारी सोलन, आयुक्त नगर निगम सोलन तथा तहसीलदार सोलन के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, दर्ज नाम में कोई आपत्ति तथा किसी प्रविष्टि पर कोई आपत्ति हो तो वह प्रारूप 4, 5 व 6 भरकर 17 अक्तूबर, 2025 तक या इससे पूर्व उपरोक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि कोई भी दावे व आपत्तियां आयुक्त नगर निगम सोलन एवं पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय में स्वयं, एजेंट व डाक के माध्यम से 17 अक्तूबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं।
=====================================
कलाकारों ने किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति से संबंधित योजनाओं बारे दी जानकारी
महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय व महिला समृद्धि योजनाओं से करवाया अवगत
चम्बा, 6 अक्तूबर -सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच के कलाकारों द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के ब्रेही व मैहला में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों बारे भी लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को व्यवसाय शुरू करने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हिम स्वावलंबन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 8% ब्याज दर पर 3 से 5 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसी प्रकार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के अंतर्गत 6.5% की ब्याज दर से 1 लाख 40 हजार रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित हिमाचली व्यक्तियों के लिए जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है को 6.5% की ब्याज दर पर 40 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है।
कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, महिला समृद्धि योजना, सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण सुविधाएं और शिक्षा ऋण योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया।
प्रचार-प्रसार अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र चुराह में संतोष जागृति कला मंच लुडेरा के द्वारा 8 अक्टूबर को चांजू व चरडा में तथा 9 अक्टूबर को कोटि व भलेई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।