खतरवाड़ में लोक कलाकारों ने बताईं सरकारी योजनाएं
भोरंज 04 अक्तूबर। अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां के गांव खतरवाड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध साहिल म्यूजिकल ग्रुप कांगू के कलाकारों ने लोगों को गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व नशे के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम के चलते वहां की ग्राम पंचायत प्रधान एकता कुमारी भी मौजूद रहीं।
इस कार्यक्रम में ग्रुप के कलाकारों विक्की बड़ोगा, रिशु ठाकुर, उपमा ठाकुर, रमेश चंद, अमर सिंह, नरेंद्र शर्मा, अजय कुमार, विनोद कुमार और अन्य साथी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
==========================================
डीडीएमए 14 को करवाएगी दौड़ प्रतियोगिता, गूगल फॉर्म पर पंजीकरण 11 तक
आपदा प्रबंधन पर जागरुकता के लिए चार अलग-अलग आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता
हमीरपुर 04 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर 14 अक्तूबर को सुबह साढे छह बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क में चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलिएंस’ आयोजित करने जा रही है। इसमें भाग लेने के इच्छुक बच्चे, युवा और अन्य लोग 11 अक्तूबर आधी रात तक गूगल फॉर्म forms.gle/AG6Sx1UEz3Naypbv8 के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 6 किलोमीटर और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए भी अलग-अलग 6 किलोमीटर की दौड़ होगी। 11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इन सभी अलग-अलग वर्गों में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावकों को ट्रॉफियां दी जाएंगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीएमए हमीरपुर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या व्हाट्सऐप नंबर 94594-72382 पर संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने जिलावासियों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है, ताकि आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक किया जा सके।
===============================
बड़ू और आस-पास के क्षेत्रों में 7 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 04 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र के फीडर की मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 7 अक्तूबर को बड़ू, बहुतकनीकी कॉलेज, बरोहा, मोहीं, कथाल, जमली धाम और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
===========================
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 15 अक्तूबर को आयोजित होगा
आवेदनकर्ता 9 अक्तूबर से ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकेंगेमंडी, 4 अक्तूबर। वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी (एसडीएम) मंडी सदर रुपिंदर कौर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट 15 अक्तूबर को बैडमिंटन कोर्ट के सामने स्थित छोटे पड्डल मैदान मंडी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में भाग लेने वाले आवेदक निर्धारित तिथि को अपना आवेदन फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर संबंधित फाइल सहित लाएँ। बिना फोटो, बिना फाइल अथवा अधूरा फार्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवार Parivahan.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया 9 अक्तूबर से प्रातः 11:30 बजे से उपलब्ध रहेगी।
===============================
*ग्राम पंचायत चाम्बी में प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया प्रचार*
*सुन्दर नगर/गोहर, 4 अक्तूबर।* नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाम्बी में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभाग से संबंद्ध हरि ओम कला मंच मंडी के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा स्थानीय लोगों को उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित में चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, छात्रवृत्ति योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना, हिम स्वावलंबन योजना, स्वरोजगार योजना, शिक्षा ऋण योजना, दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, हस्तशिल्प विकास योजना, लघु व्यवसाय ऋण योजना तथा ब्याज मुक्त ऋण योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे सुख-आश्रय योजना, एकल नारी विधवा गृह निर्माण योजना, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा एवं एकल नारी पेंशन और विकलांग राहत भत्ता से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए लोगों को नशे से बचाव और रोकथाम के उपायों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चाम्बी की प्रधान सुमित्रा देवी ने राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने इस तरह की योजनाओं का लाभ उठाने का लोगों से आग्रह किया। उप -प्रधान आशीष रावत भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
==========================================
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चम्बा में कक्षा 9 वीं व 11वीं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर - विक्रम सचदेवा
चंबा 4 अक्टूबर 2025,शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं की रिक्त सीटों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु लेट्रल एंट्री चयन परीक्षा (LEST-2025) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रगति पर है। यह जानकारी जेएनवी चंबा के प्रधानाचार्य विक्रम सचदेवा ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय मेधावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां पर छात्रों को निःशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। यह संस्था न केवल शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर बनाकर भविष्य के लिए तैयार भी करती है। विक्रम सचदेवा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 है तथा आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में संपर्क कर सकतें है। उन्होंने जिला के पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व अधिक से अधिक आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु कक्षा 9वीं के लिए लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi9/ तथा कक्षा 11वीं के लिए लिंक https://ebseitms.nic.in/2025/nvsxi11/ पर पंजीकरण किया जा सकता है।