चण्डीगढ़, 26.09.25- : सीआरपीएफ (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) की 13वीं बटालियन ने नगर निगम के सहयोग से सेक्टर-44 मार्केट में स्वच्छता ही सेवा के नारे के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान आयोजित किया।

यह अभियान कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया के मार्गदर्शन और द्वितीय कमान अधिकारी (2-I/सी) कैलाश चंदर अहलावत के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, नगर निगम के सफाई कर्मचारी और सेक्टर 44 के नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मार्केट सफाई अभियान से पहले, 13वीं बटालियन के जवानों ने अपने कैम्प से सेक्टर-44 मार्केट तक स्वच्छता जागरूकता मार्च भी आयोजित किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, एक दिन, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया और सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास की सफाई करें और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर कैलाश चंदर अहलावत (2-I/सी), सुनील खींची (उप कमांडेंट), मनोज कुमार, राजेश्वरी देवी, निशांत शर्मा (सहायक कमांडेंट), अधीनस्थ अधिकारी, जवान, नगर निगम के सफाई कर्मचारी और नागरिकों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया।