हमीरपुर में भी कई जगह तबाही, 24 घंटे में 32 करोड़ रुपये का नुक्सान
हमीरपुर 16 सितंबर। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार रात और मंगलवार तड़के हुई भारी बारिश से कई जगहांे पर तबाही हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में मंगलवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में सार्वजनिक और निजी संपत्ति का लगभग 32.60 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। इसके साथ ही इस मॉनसून सीजन में जिले भर में हुए नुक्सान का आंकड़ा 371.15 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है।
इस दौरान जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 186 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 171.62 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
77 कच्चे मकान और 5 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 2.19 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 442 अन्य कच्चे मकानों और 39 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.84 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 55 अन्य भवनों को भी लगभग 22.98 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 144 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.20 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 555 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.39 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि लगातार खराब मौसम को देखते हुए सभी जिलावासी विशेष ऐहतियात बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। ब्यास नदी के किनारे वाले क्षेत्रों के लोग नदी के पास न जाएं। उपायुक्त ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है।
============================================
हमीरपुर में ऑपरेटरों के 80 पदों के लिए साक्षात्कार 18 को
आईटीआई डिप्लोमाधारक युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर
हमीरपुर 16 सितंबर। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की कंपनी ब्ल्यू स्टार लिमिटेड ऑपरेटरों के 80 पदों को भरने के लिए 18 सितंबर को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वैल्डर इत्यादि ट्रेड के आईटीआई डिप्लोमाधारक युवक-युवतियां पात्र होंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 20,800 रुपये मासिक वेतन और अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित उम्मीदवारों को 16,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 96500-74838 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-=========================================
एनडीआरएफ की टीम ने कोट स्कूल के बच्चों को बताये बचाव के उपाय
हमीरपुर 16 सितंबर। आम लोगों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं को आपात परिस्थितियों के दौरान बचाव के विभिन्न उपायों तथा आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने जिला हमीरपुर में 15 से 27 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया है। कांगड़ा जिले के जसूर में स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टीम इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों का दौरा करके बचाव कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियांे का प्रदर्शन कर रही है।
मंगलवार को इस टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में इन गतिविधियों का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं बचाव कार्यों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से टौणीदेवी के तहसीलदार सौरव धीमान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इंस्पेक्टर आदेश कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपात परिस्थितियों के दौरान बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बचाव के विभिन्न उपायों का प्रैक्टिकल प्रदर्शन किया। इस टीम में एसआई विवेक कौल, एएसआई राजेश कुमार और एनडीआरएफ के अन्य जवान शामिल हैं।
बचाव के उपायों के प्रदर्शन के लिए एनडीआरएफ की टीम और डीडीएमए का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने कहा कि इससे बच्चों को कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जोकि हमारे आम जनजीवन, विशेषकर आपात परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर स्कूल के सीनियर लेक्चरर संतोष कुमार, अन्य शिक्षक, डीडीएमए के अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।