भट्ठा-सलौणी सड़क का एक हिस्सा 5 अक्तूबर तक रहेगा बंद

हमीरपुर 06 सितंबर। नादौन और बड़सर उपमंडल की भट्ठा-सलौणी सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क के कुछ हिस्से पर यातायात 5 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि भट्ठा-सलौणी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क के एक हिस्से पर वाहनों की आवाजाही एक महीने तक बंद की गई है।
इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पनयाली-धनेटा सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

=====================================

नादौन में 8 को प्रस्तावित आंगनवाड़ी साक्षात्कार स्थगित

नादौन 06 सितंबर। बाल विकास परियोजना नादौन के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 5 पदों तथा सहायिकाओं के 17 पदों को भरने के लिए 8 सितंबर को प्रस्तावित साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि अब इस साक्षात्कार हेतु आगामी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी, जिसके बारे में अलग से सूचित कर दिया जाएगा।

======================================

1000 वर्गमीटर से अधिक प्लॉट पर निर्माण के लिए टीसीपी की अनुमति अनिवार्य

हमीरपुर 06 सितंबर। नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में 1000 वर्गमीटर से अधिक प्लॉट पर निर्माण के लिए नगर एवं ग्राम योजना (टीसीपी) विभाग की पूर्व अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम 1977 के तहत अधिसूचित योजना क्षेत्रों और विशेष क्षेत्रों में किसी भी निर्माण कार्य के लिए विभाग की पूर्व अनुमति अनिवार्य होती है। अब इन अधिसूचित क्षेत्रों से बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगर कोई व्यक्ति 1000 वर्गमीटर से अधिक के प्लॉट पर निर्माण करना चाहता है तो उसे भी नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम 1977 के तहत विभाग की अनुमति लेनी होगी। ऐसे बड़े निर्माण कार्यों पर टीसीपी एक्ट के विभिन्न प्रावधान लागू होंगे।
नगर एवं ग्राम योजनाकार ने जिला में इस तरह के बड़े निर्माण करवाने वाले लोगों से अपील की है कि वे विभाग की अनुमति अवश्य लें, ताकि उन्हें बाद में कोई दिक्कत न हो।

=========================================================

फील्ड कर्मचारियों और वॉलटियरों को करवाया बचाव कार्यों का अभ्यास

हमीरपुर 06 सितंबर। किसी भी तरह की आपदा से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर वॉलंटियर्स और फील्ड कर्मचारियों की टास्क फोर्स तैयार करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा आरंभ किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दूसरे चरण में यहां खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सम्मेलन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई।
इस कार्यशाला में पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवोें, रोजगार सेवकों, आंगनवाड़ी और आशा वर्करों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के अंतिम दिन होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कंपनी कमांडर अशोक रांगड़ा, प्रवीण धीमान, सैक्शन लीडर प्रीतां चौहान, राकेश कुमार और बचाव दस्ते के अन्य सदस्यों ने प्रतिभागियों को आपात परिस्थितियों में बचाव कार्याें की विस्तृत जानकारी दी तथा इनका अभ्यास भी करवाया। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन प्रवीण कुमार और रामानंद ने आग से बचाव के बारे में बताया तथा इसका अभ्यास करवाया। उन्होंने प्रतिभागियों को कई तकनीकी जानकारियां भी दीं।